नई दिल्ली. पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 67 वर्षीय स्वराज के सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता एम्स पहुंचने वाले हैं. राजनीति जगत के दिग्गज राजनेत्री के चले जाने से पूरे जगत में शोक की लहर है. ऐसे में कांग्रेस, सपा, बसपा, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों और बड़े नेताओं ने दुख प्रकट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए उनके काम की सराहना की और ट्वीट किया कि सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. भारत के लिए किए गए उनके हर काम को हमेशा याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय में हैं. शांति. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट किया कि सुषमा स्वराज जी के दुखद निधन से मुझे गहरा आघात लगा है. उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी बहन का स्नेह दिया और संगठनात्मक सलाह देकर राजनीतिक अभिभावक का फ़र्ज़ निभाया। भारतीय राजनीति में मजबूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा. उनके निधन से देश की, पार्टी की और व्यक्तिगत मेरी अपूर्तीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे । ॐ शांति।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट किया कि हमें श्रीमती सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया और सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि बहुत भारी मन से लिखना पड़ रहा है.. हम सबकी दीदी श्रीमती सुषमा स्वराज जी अब हम सबके बीच नहीं रहीं. आप बहुत याद आएंगी दीदी.
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1953 को हरियाणा के अंबाला कैंट में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस और कानून में की. सुषमा स्वराज के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ अपने इस करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह हरियाणा विधान सभा की सदस्य रहीं, यही नहीं, वह महज 25 वर्ष की आयु में विधायक बनी थीं.
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…