Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सोनिया गांधी को पछाड़ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चुनी गईं देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेता

सोनिया गांधी को पछाड़ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चुनी गईं देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेता

आज दुनिया भर में 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जा रहा है. भारत में भी कई जगहों पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच भारत की विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पछाड़ते हुए देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेता चुनी गई हैं. सर्वे में पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी दूसरे स्थान पर रहीं. बॉलीवुड की श्रेणी में दिवंगत श्रीदेवी तो खेल जगत में बॉक्सर मैरी कॉम ने अपनी जगह बनाई. सरोजिनी नायडू को देश की पसंदीदा लेखिका और कला, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में दिवंगत एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला को इस सम्मान से नवाजा गया.

Advertisement
Sushma Swaraj News
  • March 8, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आज दुनिया भर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जा रहा है. भारत में भी कई जगहों पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच भारत की विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पछाड़ते हुए देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेता चुनी गईं. इसको लेकर कराए गए एक सर्वे में सुषमा स्वराज को सबसे ज्यादा वोट मिले. एक निजी सर्वे कराने वाली संस्था मैजिकपिन ने यह सर्वे कराया था. इसमें दूसरे नंबर पर पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी रहीं. यह सर्वे कई अन्य क्षेत्रों जैसेः बॉलीवुड और खेल जगत आदि में भी कराया गया. बॉलीवुड कैटेगरी में दिवंगत श्रीदेवी और खेलों की श्रेणी में बॉक्सर मैरी कॉम को सबसे ज्यादा वोट मिले.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्वे में 37 प्रतिशत वोट पाकर सुषमा स्वराज पहले पायदान पर रहीं. उन्हें देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेता बताया गया. 33 फीसदी वोट पाकर पुडुजेरी की गवर्नर किरण बेदी दूसरे स्थान पर रहीं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को महज 19 फीसदी वोट मिले. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिला के बारे में पूछे जाने पर लोगों ने दिवंगत श्रीदेवी को सबसे ज्यादा वोट दिए.

33 प्रतिशत वोटों के साथ बॉक्सर मैरी कॉम खेल जगत में सबसे प्रभावशाली महिला चुनी गईं. 55 फीसदी वोटों के साथ भारत कोकिला सरोजिनी नायडू को देश की सबसे पसंदीदा लेखिका बताया गया. वहीं कला, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में दिवंगत एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला को इस सम्मान से नवाजा गया.

7 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, नौकरियों पर हो सकते हैं समझौते

Tags

Advertisement