नई दिल्ली. रोजी रोटी की तलाश में इराक गए भारतीयों में से 39 लापता हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इनके बारे में राज्यसभा में जानकारी दी है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने इन्हें मार दिया. इस खबर के बाद सभी स्तब्ध हैं. लोग सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पक्ष भारतीयों की जान न बचाए जाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रहा है वहीं दूसरा पक्ष उन लोगों पर तंज कस रहा है जो सेव सीरिया की वकालत करते हैं. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक में आईएसआईएस द्वारा बंदी बनाए गए 39 भारतीयों की हत्या हुई है. इससे पहले विदेश मंत्री ने 27 जुलाई को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि जब तक कोई सबूत नहीं मिल जाता वे उनकी हत्या या मौत की घोषणा नहीं करेंगी. लेकिन आज वह समय आ गया है, उन्होंने कहा कि हरजीत मसीह की कहानी सच्ची नहीं थी. हरजीत मसीह इराक से भागकर आ गया था जिन्होंने विदेश मंत्री को फोन कर सभी भारतीयों के बारे में सूचना दी थी.
सुषमा स्वराज ने बताया कि जिन भारतीयों को मार डाला गया था उनकी लाश का रडार की मदद से पता लगाया. संसद में उन्होंने बताया कि ‘सभी मृत व्यक्तियों के शव को बगदाद भेजा गया. इसके बाद डीएनए की जांच के लिए उनके परिवार के लोगों को वहां भेजा गया. इस पूरी प्रक्रिया में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें शामिल रहीं.’ विदेश मंत्री के यह खबर देते ही सभी 39 भारतीयों के परिवारों में शोक का माहौल पैदा हो गया है. ये लोग अलग अलग राज्यों के हैं जहां की सरकारों ने उनका पता लगाने में मदद की है. इस दर्दनाक खबर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के रिएक्शन दिए हैं.
संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…