सीरिया में 39 भारतीयों की हत्या, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ISIS के आतंकियों से एक एक कतरा खून का बदला ले भारत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संसद में कहा कि भारत सरकार पिछले तीन सालों से 39 लापता भारतीयों को खोज रही थी. इस पूरे मिशन में इराक सरकार ने भारत की बहुत मदद की. उन्होंने कहा, “जनरल वीके सिंह इराक में 39 भारतीयों को खोजन के मिशन में गए. उनके साथ भारतीय राजदूत और इराक का अधिकारी भी था. इस मामले पर लोग सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
सीरिया में 39 भारतीयों की हत्या, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ISIS के आतंकियों से एक एक कतरा खून का बदला ले भारत

Aanchal Pandey

  • March 20, 2018 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रोजी रोटी की तलाश में इराक गए भारतीयों में से 39 लापता हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इनके बारे में राज्यसभा में जानकारी दी है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने इन्हें मार दिया. इस खबर के बाद सभी स्तब्ध हैं. लोग सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पक्ष भारतीयों की जान न बचाए जाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रहा है वहीं दूसरा पक्ष उन लोगों पर तंज कस रहा है जो सेव सीरिया की वकालत करते हैं. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक में आईएसआईएस द्वारा बंदी बनाए गए 39 भारतीयों की हत्या हुई है. इससे पहले विदेश मंत्री ने 27 जुलाई को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि जब तक कोई सबूत नहीं मिल जाता वे उनकी हत्‍या या मौत की घोषणा नहीं करेंगी. लेकिन आज वह समय आ गया है, उन्होंने कहा कि हरजीत मसीह की कहानी सच्ची नहीं थी. हरजीत मसीह इराक से भागकर आ गया था जिन्होंने विदेश मंत्री को फोन कर सभी भारतीयों के बारे में सूचना दी थी.

सुषमा स्वराज ने बताया कि जिन भारतीयों को मार डाला गया था उनकी लाश का रडार की मदद से पता लगाया. संसद में उन्होंने बताया कि ‘सभी मृत व्यक्तियों के शव को बगदाद भेजा गया. इसके बाद डीएनए की जांच के लिए उनके परिवार के लोगों को वहां भेजा गया. इस पूरी प्रक्रिया में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें शामिल रहीं.’ विदेश मंत्री के यह खबर देते ही सभी 39 भारतीयों के परिवारों में शोक का माहौल पैदा हो गया है. ये लोग अलग अलग राज्यों के हैं जहां की सरकारों ने उनका पता लगाने में मदद की है. इस दर्दनाक खबर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के रिएक्शन दिए हैं.

https://twitter.com/Anu8100/status/976049334063124482

https://twitter.com/jhagandharvv/status/976039713462108160

https://twitter.com/aAccheDin/status/976048665209995264

https://twitter.com/ashokepandit/status/976035240840843264

https://twitter.com/Swt_Sadhana/status/976046163466989568

इराक में 39 भारतीयों की हत्या मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया से भड़कीं सुषमा स्वराज, कहा- कांग्रेस ने ओछी राजनीति की हद पार की

संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या

Tags

Advertisement