Lucknow: उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते कई जगह पानी भरा हुआ है, सड़कों में भी गड्डे होना इन दिनों आम बात हो गई है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ की सड़कों का निरीक्षण करने निकले, जहां एक व्यक्ति बारिश से रोड़ पर भरे हुए पानी में बैठ गया और लखनऊ की खस्ता हालत को मंत्री जी को दिखानें लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल सुरेश खन्ना शुक्रवार, 5 जुलाई को लखनऊ के चार वार्डों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तीन वार्डों की हालात ज्यादा खराब नही थी लेकिन गीतापल्ली वार्ड में ज्यादा ही हालत बिगड़ी हुई पाई गई. गीतापल्ली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और उन्हें बाकि वार्ड की स्थिति देखने की जिद करने लगे.
सुरेश खन्ना 15 दिन बाद दोबारा करेंगे दौरा
शहर की खस्ता हालत देख वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया है. संबंधित अधिकारियों को सड़क-सीवर जैसी समस्याओं को इन्हीं 15 दिनों में ठीक करना होगा. सुरेश खन्ना के इस आदेश के बाद सभी अधिकारी सतर्क हो गए हैं. और काम जोरों से शुरू कर दिया है. गीतापल्ली में अवैध डेयरियों को भी अधिकारियों ने बंद करा दिया है.
सपा कार्यकर्ता भी चलाता था अवैध डेयरी
सुरेश खन्ना के निरीक्षण के बाद कैटिल कैचिंग दस्ता अवैध रूप से चल रही डेरियों को हटवाने पहुंच गया. जैसे ही हटाने का काम शुरू हुआ तो महिलाओं ने अधिकारियों को आगे से आकर अभद्रता करनी शुरू कर दी. लेकिन अधिकारियों ने डेयरी हटाने का काम जारी रखा. जोरदार विरोध के बावजूद यहां से 15 गाय, 7 भैंस पकड़े गए. जो सपा कार्यकर्ता सुरेश खन्ना के सामने जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था, वह स्वयं भी अवैध रूप से डेयरी चलाता था. उसकी भी डेयरी हटा दी गई है.