Aadhar Verdict on Supreme Court: बैंक अकाउंट और PAN के बीच कनेक्शन पर ट्विटर यूजर्स ने ली चुटकी

Aadhar Verdict Social Reaction: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 'आधार' की संवैधानिक वैधता पर अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. शीर्ष अदालत ने इसे संवैधानिक रूप से तो वैध माना लेकिन इसकी अनिवार्यता को कुछ क्रमों में विभाजित कर दिया. जैसे बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, स्कूल में दाखिले के समय, सीबीएसई नीट परीक्षा के साथ अब आधार को लिंक कराना अनिवार्य नहीं है. सोशल मीडिया पर कोर्ट के फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस पर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Aadhar Verdict on Supreme Court: बैंक अकाउंट और PAN के बीच कनेक्शन पर ट्विटर यूजर्स ने ली चुटकी

Aanchal Pandey

  • September 26, 2018 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Aadhar Verdict on Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आधार’ को संवैधानिक रूप से वैध बताया. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय बेंच ने अपने फैसले में कहा कि सर्वश्रेष्ठ होने के मुकाबले अनोखा होना बेहतर है. बैंक अकाउंट और मोबाइल से ‘आधार’ को लिंक करना असंवैधानिक है इसलिए इसे हटाया जाता है. वहीं कोर्ट ने सर्व शिक्षा अभियान, सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा और बच्चों के स्कूल में दाखिले आदि के लिए भी आधार को जरुरी नहीं माना. कोर्ट ने यह भी कहा कि कोई भी प्राइवेट कंपनी आपसे आधार कार्ड की डिटेल नहीं मांग सकती. सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इस पर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं.

ट्विटर यूजर शीला सिंह लिखती हैं, ‘बैंक खातों को आधार से जोड़ना अब अनिवार्य नहीं- सुप्रीम कोर्ट. पर बैंक में खाते के लिए पैन कार्ड जरूरी है और पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी है. तो बात घूम-फिरकर वहीं आ गई. रंगा-बिल्ला के साथ साथ अब कोर्ट भी फिरकी ले रहा है क्या.’ राफेल मारवाड़ी नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘हर काम मे सरकार उंगली की तरह कर रही थी आधार को, अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के ही उंगली कर दी.’ नीचे देखें, आधार को लेकर ऐसे ही मजेदार सोशल मीडिया रिएक्शनः

https://twitter.com/artani_anil/status/1044842940764491777

https://twitter.com/EvmAnti/status/1044855588449124352

https://twitter.com/kaur_ravindra/status/1044855542399815680

https://twitter.com/Kanpur_boys/status/1044855500091920386

https://twitter.com/Sainidan1/status/1044855480198332416

https://twitter.com/MdUmarAshraf/status/1044855058347819009

आधार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, स्कूल एडमिशन, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट आधार से मु्क्त, जानिए कहां होगा जरूरी?

 

Tags

Advertisement