Supreme Court summons Sahara chief Subrata Rao: निवेशकों के हजारों करोड़ नहीं लौटाने के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी से कानूनी लड़ाई लड़ रहे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट ने समन भेजा है और 28 फरवरी को अगली सुनवाई के वक्त कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.
नई दिल्लीः निवेशकों के साथ जालसाजी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को समन भेजते हुए 28 फरवरी को अगली सुनवाई के वक्त कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को मार्केट रेगुलेटर SEBI के अकाउंट में बकाया पैसा लौटाने के लिए एक और मोहलत दी है.
Supreme Court today granted another opportunity to Sahara Group to deposit rest of the money of Rs 9,000 crore approximately with the SEBI Sahara account, else the law will take its own course. SC also sought personal presence of Subrata Roy on the next date of hearing- Feb 28 pic.twitter.com/vd9ZaLilAG
— ANI (@ANI) January 31, 2019
Budget 2019: बजट पहली बार कब आया और इसकी टाइमिंग कब बदली, यहां मिलेगी पूरी जानकारी