कोलकाता: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ़ कर दिया है कि वह कांग्रेस को केवल लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन दे रही है. बंगाल में पार्टी कांग्रेस का आज भी समर्थन नहीं करती है. #WATCH | South 24 Parganas | "Those who are saying that there is no peace in Bengal […]
कोलकाता: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ़ कर दिया है कि वह कांग्रेस को केवल लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन दे रही है. बंगाल में पार्टी कांग्रेस का आज भी समर्थन नहीं करती है.
#WATCH | South 24 Parganas | "Those who are saying that there is no peace in Bengal today, I would like to ask them – how was it during CPI(M) rule? Congress has had a government in several states, they want our support in the Parliament. We are ready to support them in opposing… pic.twitter.com/0y0sMt1Sz9
— ANI (@ANI) June 16, 2023
शुक्रवार को ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस माकपा की दास है. सीएम ममता बनर्जी ने ये बयान सांसद अभिषेक बनर्जी के नबज्बार कार्यक्रम के समापन के अवसर पर दिया है. इस दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस, माकपा और भाजपा को जमकर घेरा. बंगाल सीएम ने आरोप लगाया कि हिंसा की बात बंगाल को बदनाम करने के लिए की जा रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा, माकपा और कांग्रेस का नाम लिया.
गौरतलब है कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होना है जिसके लिए सभी विपक्षी पार्टियां साथ आ गई हैं. गैर भाजपाई दलों में से TMC और कांग्रेस जिसके बीच क्षेत्रीय स्तर पर सीधी लड़ाई देखी जाती है एक-दूसरे को अपना समर्थन देने का ऐलान कर चुकी हैं. अब ममता बनर्जी ने साफ़ कर दिया है कि टीएमसी कांग्रेस को केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही समर्थन देगी.
इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल से आ रही हिंसा की खबरों पर कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि आज बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं – सीपीआई (एम) के शासन के दौरान यह कैसा था? कांग्रेस की कई राज्यों में सरकार थी, वे संसद में हमारा समर्थन चाहते हैं। हम हैं।” भाजपा के विरोध में उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें माकपा से हाथ मिलाने के बाद बंगाल में समर्थन मांगने के लिए हमारे पास नहीं आना चाहिए।
बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ