नई दिल्ली. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन अपनी नई सियासी पारी की शुरुआत का ऐलान कर दिया. चेन्नई के राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में समर्थकों को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा कि उन्हें राजनीति में आने से डर नहीं लगता. वह निश्चित तौर पर राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. तमिल सुपरस्टार ने कहा कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे. साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर रजनीकांत सुबह से छाए हुए है. ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि देश के लोगों ने भी रजनीकांत के पॉलिटिक्स में आने के लिए समर्थन किया है. फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत की अलग पहचान है और यहीं वजह लोगों अलग-अलग तरीकों मीम बनाकर कोई शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कई लोग मजे भी ले रहे हैं.
दक्षिण भारत में ‘थलाइवा’ यानी बॉस नाम से मशहूर रजनीकांत ने कहा कि तमिलनाडु में लोकतंत्र बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा, “दूसरे राज्यों के लोग हमारा मजाक बनाते हैं. अगर मैंने अभी कोई फैसला नहीं लिया, तो मुझे हमेशा अफसोस रहेगा. रजनीकांत ने कहा कि कुछ लोग राजनीति में आने के बाद जनता को लूटते हैं. तमिलनाडु में बदलाव की जरूरत है. वक्त आ गया है चीजों को बदलने का. हम इसमें बदलाव लाएंगे.’
सुपरस्टार रजनीकांत को ट्विटर ज्वाइन किए करीब चार साल हो गए हैं. लेकिन रजनीकांत ट्विटर पर सिर्फ सात व्यक्तियों को ही फॉलो करते हैं. जबकि रजनीकांत कुल मिलाकर सिर्फ 24 अकाउंट को फॉलो करते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रजनीकांत के राजनीति में आने के ऐलान पर उन्हें बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि मेरे अच्छे दोस्त, साथी और बेहतरीन इंसान रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान किया है, राजनीति में सफलता के लिए मेरी शुभकमानाएं उनके साथ हैं। अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत के तस्वीर को भी ट्वीट किया है, जिसमे वह विक्ट्री के साइन को दिखा रहे हैं.
सुपरस्टार से नेता बने रजनीकांत के भाषण की 10 बड़ी बातें
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…
नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…