नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर के पहले जत्थे में गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल भी शामिल होंगे. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले आधिकारिक जत्थे में शामिल होकर 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाएंगे. करतारपुर कॉरिडोर पंजाब के डेरा बाबा नानक साहिब को पाकिस्तान में स्थित सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है.
सनी देओल के साथ ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. सिद्धू ने विदेश मंत्रालय में करतारपुर कॉरिडोर जाने की अनुमित देने की अर्जी लगाई थी. गुरुवार शाम ही उनकी अर्जी मंजूर कर दी गई है.
इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे.
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को गदर फिल्म के तारा सिंह की याद आ गई. इस फिल्म में तारा सिंह का किरदार सनी देओल ने ही निभाया था और उनका एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था- “एक कागज पर मुहर नहीं लगेगी तो तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा”? इस बार सनी देओल बिना कागज के ही पाकिस्तान जाने वाले हैं.
गौरतलब है कि करतापुर कॉरिडोर के जरिये भारतीय श्रद्धालु बिना वीजा पाकिस्तान के नरोवाल जिला स्थित करतारपुर साहिब का दर्शन करने के लिए जा सकेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं को परमिट लेनी होगा.
पिछले हफ्ते पाक पीएम इमरान खान ने बताया था कि भारतीय यात्रियों को करतारपुर कॉरिडोर के दर्शन के लिए पासपोर्ट की भी जरुरत नहीं होगी, बस उनके पास वैध पहचान पत्र होना चाहिए. हालांकि भारत सरकार ने गुरुवार को घोषणा की है कि करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले यात्रियों को पासपोर्ट ले जाना जरूरी होगा.
Also Read ये भी पढ़ें-
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…