Sumitra Mahajan on Rahul Gandhi: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना तुरुप का इक्का चलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान सौप दिया है. अमेठी में हमेशा से ही गांधी परिवार का वर्चस्व रहा है.
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी की राजनीति में आने के बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति करना राहुल गांधी के बस की बात नहीं है. उन्होंने राजनीति में प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि वो एक सशक्त महिला हैं राजनीति में उनके आगमन का हम खुले दिल से स्वागत करते हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के आने से एक बात साफ हो गई है कि अब राजनीति करना राहुल गांधी के बस की बात नहीं है. राहुल गांधी के विफलता की वजह से ही प्रियंका गांधी को राजनीति में लाया गया है.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना मास्टर कार्ड खेलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का सचिव बनाया है. फरवरी के पहले सप्ताह में प्रियंका गांधी अपना ग्रहण करेंगी. प्रियंका गांधी के राजनीति में आने की खबर से पूरा सोशल मीडिया भी हिल गया था. प्रियंका गांधी को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना विचार रखा. किसी ने प्रियंका की राजनीति में आगमन को सही बताया तो किसी ने गलत. इस समय राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर हैं.
उत्तर प्रदेश में अमेठी हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां पर कांग्रेस की पकड़ कमजोर हुई है. जिसकी वजह से 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना गढ़ बचाने की भी चिंता सताने लगी थी, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से यहां पर बीजेपी की पकड़ मजबूत हो रही है. स्मृति ईरानी समय-समय पर अमेठी का दौरा करती रहती हैं. वही वाराणसी से ही पीएम नरेंद्र मोदी भी सांसद हैं जिसकी वजह से बीजेपी का पलड़ा पूर्वी यूपी में भारी है. प्रियंका गांधी को पूर्वा यूपी की कमान सौपने का मुख्य उद्देश्य खोए हुए जनाधार को वापस लाना है. वही दूसरी ओर कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें अपने गठबंधन में शामिल नहीं किया जिसकी वजह से यूपी में कांग्रेस को अब अकेले ही 2019 लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ रहा है.
अचानक नहीं, पांच महीने की तैयारी के बाद लगाया था राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले