Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Sumitra Mahajan Not To contest Lok Sabha Election: इंदौर से प्रत्याशी घोषित करने में बीजेपी ने की देरी तो लोकसभा अध्यक्ष और सांसद सुमित्रा महाजन बोलीं- नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव

Sumitra Mahajan Not To contest Lok Sabha Election: इंदौर से प्रत्याशी घोषित करने में बीजेपी ने की देरी तो लोकसभा अध्यक्ष और सांसद सुमित्रा महाजन बोलीं- नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव

Sumitra Mahajan Not To contest Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बेरुखी और इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने में देरी से नाराज लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से पिछले 30 साल से ज्यादा समय से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इस बारे में उन्होंने चिट्ठी जारी कर जानकारी दी है. लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई सीनियर नेताओं का टिकट कटने के बाद इसे बीजेपी की रणनीति करार दिया जा रहा है जिसके तहत सुमित्रा महाजन ने भी चुनाव ही लड़ने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Sumitra-Mahajan-Not-To-contest-Lok-Sabha-Election
  • April 5, 2019 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से बीजेपी की मौजूदा सांसद सुमित्रा महाजन पार्टी की बेरुखी और इंदौर सीट से प्रत्याशी घोषित करने में हो रही देरी से शायद आहत हो गई हैं इसलिए उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. दरअसल, बीजेपी ने अब तक इंदौर सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इंदौर सीट बीजेपी के लिए सुरक्षित मानी जाती है और सुमित्रा महाजन पिछले 8 बार से इस सीट से सांसद चुनी गई हैं.

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के कई सीनियन नेता हाशिए पर आ गए हैं. पहले लाल कृष्ण आडवाणी, फिर मुरली मनोहर जोशी और अब सुमित्रा महाजन. दरअसल, बीजेपी का इरादा साफ-साफ झलकने लगा है कि वह 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं की राजनीतिक सक्रियता को ज्यादा मायने नहीं देगी. इस चुनाव में तो ये भी साफ हो गया है कि अब सीनियर नेताओं को प्रचारकों की लिस्ट में भी तरजीह नहीं दी जा रही है.

शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुमित्रा महाजन ने लेटर लिखकर कहा- भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है. संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में संकोच हो रहा है. हालांकि इस संदर्भ में मैंने पार्टी से वरिष्ठों से इस संदर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की है. लगता है कि उनके मन में अब कुछ असमंजस है. इसलिए मैं यह घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है. अत: पार्टी अब अपना निर्णय मुक्त मन से करे नि: संकोच होकर करे.

इंदौर लोकसभा सीट से पिछले 30 साल से ज्यादा समय से सांसद चुनीं जा रहीं सुमित्रा महाजन ने लिखा- इंदौर के लोगों ने आज तक जो मुझे प्रेम दिया, भारतीय जनता पार्टी एवं कार्यकर्ताओं ने जिस लगन से सहयोग दिया और जिन लोगों ने मुझे आज तक सहयोग किया. उन सभी की मैं हृदय से आभारी हूं. अपेक्षा करती हूं कि पार्टी जल्द ही अपना निर्णय करे ताकि आने वाले दिनों में सभी को काम करने में सुविधा होगी तथा असमंजस की स्थिति समाप्त होगी.

उल्लेखनीय है कि 75 वर्षीय सुमित्रा इंदौर के इंदौर सीट से लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद अब इस टिकट से कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने की चक्चा जोड़ पकड़ने लगी है. वहीं दावेदारों में मेयर मालिनी गौड़ का भी नाम चल रहा है. यहां बता दूं कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन इंदौर सीट के लिए सुमित्रा महाजन के नामों की घोषणा नहीं की, जिसके बाद वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया.

PM Narendra Modi Biopic Vivek Oberoi BJP Star Campaigner: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में गुजरात के लिए बनाया स्टार कैंपेनर

IT Department Report on Demonetisation: क्या नोटबंदी की वजह से 88 लाख लोगों की चली गई थी नौकरियां? आयकर विभाग की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

 

Tags

Advertisement