नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दायर की थी. जिस पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने के पर्याप्त सबूत […]
नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दायर की थी. जिस पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं. इसके बाद सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
अरविंद केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की जांच से शुरू हुआ भ्रष्टाचार के आरोपों का दायरा अब और बढ़ गया है, समय के साथ जैन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इसके अलावा हाल में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं, वहीं ट्रांसपोर्ट विभाग में करप्शन के मामले को लेकर एंटी-करप्शन ब्रांच को एक महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए गए हैं.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित