पहले पीएम को घेरा फिर ममता से मिले, आखिर क्या करने जा रहे हैं सुब्रमण्यन स्वामी ?

कोलकाता, भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है, इतना ही नहीं इस मुलाक़ात के बाद उन्होंने ममता की जमकर तारीफ़ की है और कहा कि वह करिश्माई नेता हैं. स्वामी ने कहा कि ममता बहुत ही साहसी महिला हैं और उन्होंने सीपीएम से ममता की […]

Advertisement
पहले पीएम को घेरा फिर ममता से मिले, आखिर क्या करने जा रहे हैं सुब्रमण्यन स्वामी ?

Aanchal Pandey

  • August 19, 2022 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता, भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है, इतना ही नहीं इस मुलाक़ात के बाद उन्होंने ममता की जमकर तारीफ़ की है और कहा कि वह करिश्माई नेता हैं. स्वामी ने कहा कि ममता बहुत ही साहसी महिला हैं और उन्होंने सीपीएम से ममता की लड़ाई की सराहना भी की है. दरअसल, बीते दिन गुरुवार रात को कोलकाता में ममता बनर्जी और सुब्रमणियम स्वामी की मुलाकात हुई थी. कोलकाता प्रशासन के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह औपचारिक मुलाकात थी और इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. हालांकि इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

क्या है स्वामी और ममता की मुलाकात के मायने

ममता और सुब्रमणियम स्वामी के मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, सबसे बड़ी वजह यह है कि सुब्रमण्यन स्वामी लंबे समय से भाजपा में साइडलाइन चल रहे हैं और वह अकसर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते है. सुब्रमण्यन स्वामी ने ममता से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘आज मैं कोलकाता में था और करिश्माई नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की, वह एक साहसी महिला हैं. मैं सीपीएम से उनकी फाइट के लिए उनकी सराहना करना हूँ. उन्होंने कम्युनिस्टों को बखूबी मात दी थी.’ स्वामी ने ममता बनर्जी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है, इस बैठक के बाद सुब्रमण्यन स्वामी के अगले राजनीतिक कदम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

पहले भी कर चुके हैं ममता बनर्जी की तारीफ

बता दें कि बीते साल नवंबर में भी सुब्रमण्यन स्वामी ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी, इतना ही नहीं वह इससे पहले भी कई बार ममता बनर्जी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. इसी साल जुलाई के महीने में स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं ममता बनर्जी को एक विद्वान नेता के तौर पर जानता हूँ, भले ही हमारे बीच वैचारिक मतभेद हों, लेकिन हमें किसी भी नेता की प्रतिभा को समझना चाहिए.

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement