नई दिल्ली. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खुले आलोचक सुब्रमण्यम स्वामी ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों पर एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि चुनावों में बीजेपी अगर 220-230 सीट जीतती है तो पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं भी बन सकते हैं. स्वामी ने कहा है कि अगर बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दल मिलकर भी 250 पर सिमट जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए 30 सीटों की जरूरत होगी और उस स्थिति में मदद के लिए आगे आने वाले दल प्रधानमंत्री बदलने की मांग रख सकते हैं. स्वामी ने सारी बातें किंतु-परंतु स्टाइल में की है कि ऐसा हुआ तो वैसा हो सकता है लेकिन उनके बयान से एक चीज जो सामने आई है कि बीजेपी के अंदर भी भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने को लेकर संदेह करने वाले नेता हैं. बीजेपी के कई नेता 300 से ज्यादा सीटें जीतने और दोबारा मजबूत बहुमत वाली सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट ‘हफपोस्ट’ को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने खुलकर अपनी राय जाहिर की है. रिपोर्टर ने जब स्वामी से पूछा कि लोकसभा 2019 के चुनावों में बीजेपी को कितने वोट मिलेंगे तो जवाब में स्वामी ने कहा, “यह बताना तो मुश्किल है लेकिन इतना तय है कि सरकार एनडीए के नेतृत्व में ही बनेगी. चाहे बीजेपी को बहुमत मिले या न मिले. मान लीजिए बीजेपी को 220 से 230 सीटें मिलती हैं और एनडीए के बाकी सहयोगियों को 30 तब हमारा आंकड़ा 250 तक पहुंच सकता है ये गारंटी है. ऐसे में हमें 30 और सांसदों की जरूरत पड़ेगी. इतनी संख्या जुटाने में मुझे नहीं लगता हमें ज्यादा दिक्कत होगी.”
जब स्वामी से यह पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे तो इसके जवाब में स्वामी ने कहा,”यह निर्भर करता है कि ये 30 सीटें कहां से आएंगी. अगर वो कहते हैं कि उन्हें मोदी नहीं चाहिए, जैसे नवीन पटनायक खुले तौर पर कह चुके हैं कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने योग्य नहीं हैं. वहीं मायावती के मन में क्या है इसका खुलासा उन्होंने किया नहीं है.”
स्वामी से जब यह पूछा गया कि क्या मायावती प्रधानमंत्री बन सकती हैं तो उन्होंने कहा, “मायावती एक प्रेरक महिला हैं. मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं. लेकिन प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर मैं कहूंगा कि उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ेगा”. तो क्या नितिन गडकरी हो सकते हैं अगले प्रधानमंत्री? इस सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा, “वह एक अच्छा आदमी हैं. मेरे काफी बढ़िया दोस्त भी हैं. अगर उन्हें मोदी का विकल्प बनाया जाता है तो यह शानदार होगा. वो योग्यता भी हैं. जैसे मोदी हैं वैसे गडकरी हैं.”
https://www.inkhabar.com/general-lok-sabha-elections-2019/subramanian-swamy-interview-rajya-sabha-mp-subramanian-swamy-said-bjp-would-have-got-only-160-seats-if-balakot-not-happen-after-pulwama-attack
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…