Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

Akash Anand: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. मायावती ने साफ कह दिया है कि इस लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ वह गठबंधन नहीं करेंगी. मायावती ने हाल ही में अपने छोटे भाई के बेटे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. […]

Advertisement
Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा
  • February 18, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Akash Anand: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. मायावती ने साफ कह दिया है कि इस लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ वह गठबंधन नहीं करेंगी. मायावती ने हाल ही में अपने छोटे भाई के बेटे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती के इस एलान के बाद से माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आकाश आनंद खुद बिजनौर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि इस समय बिजनौर सीट बसपा के कब्जे में है, लेकिन अब खुद बसपा सांसद मलूक नागर ने साफ कह दिया है कि बिजनौर से आकाश आनंद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिजनौर सीट से हम ही चुनाव लड़ेंगे, नगीना सीट से आकाश आनंद चुनाव लड़ेंगे. वहीं बसपा सांसद ने कहा कि लोगों को लगता है कि आकाश आनंद जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह सीट अब नगीना के नाम से मशहूर है. उन्होंने कहा कि साल 2009 में बिजनौर नया लोकसभा बना जिसमें बिजनौर की दो विधानसभा सीट, मुजफ्फरनगर की दो विधानसभा सीट और मेरठ की एक विधानसभा सीट आती है. जिस सीट पर पहले रामविलास पासवान, बसपा सुप्रीमो मायावती, मुंशीराम ने चुनाव लड़ा था वह रिजर्व सीट थी, लेकिन 2009 में वह नगीना के नाम से जानी जाती है. अब इस सीट पर आकाश आनंद नगीना लड़ेंगे।

वहीं बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा बिजनौर सीट से हम तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। वहीं साल 2019 के चुनाव में बिजनौर सीट पर बसपा नेता मलूक नागर ने भाजपा उम्मीदवार को हराया था. हालांकि इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी।

Advertisement