कोलकाता. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है. स्वामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी समय-समय पर अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पहले भी अरुण जेटली के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई शीर्ष बीजेपी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की है. अब ताजा बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों हर बार यह बोलते फिरते हैं कि भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जबकि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को मापने के लिए बने साइंटिफिक मापदंडों के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्यों हमारे प्रधानमंत्री बार-बार भारत को पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताते रहते हैं, क्योंकि उन्हें अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है. साथ ही वित्त मंत्री को भी अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है.’
आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बात शनिवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम के दौरान स्वामी ने यह भी बताया कि भारत और चीन दोनों विश्व की सबसे ज्यादा उभरती हुई अर्थव्यवस्था है.
इसके अलावा स्वामी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 1950 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत को स्थायी सदस्य बनाने की बात कही थी, लेकिन नेहरू ने उसे ठुकरा दिया था.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले स्वामी के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हालांकि राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सुब्रमण्यम स्वामी के पीएम मोदी के खिलाफ आए इस बयान से बीजेपी को आगामी चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा. हर बार की तरह इस बार भी पार्टी स्वामी की बयानबाजी से किनारा कर लेगी. हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां स्वामी के इस बयान को आगामी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल करने से नहीं चूकने वाली हैं.
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…