सिर्फ अर्पिता ही नहीं, इन महिलाओं को भी कैश और फ़्लैट देते थे पार्थ

कोलकाता, शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है, ED की जांच में पार्थ चटर्जी की 6 से ज़्यादा महिला मित्रों का नाम सामने आया है. जांच में पता चला है कि अर्पिता की ही तर्ज पर पार्थ अन्य 6 महिलाओं को भी कैश, फ़्लैट और सोना देते थे. पार्थ की करीबी सभी महिलाएं इस समय ईडी की रडार पर हैं. जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश में भी पार्थ की महिला मित्रों ने संपत्ति खरीदी थी, वहीं, ईडी के अधिकारी अब इन सभी संपत्तियों की जांच में जुट गए हैं और जरुरत पड़ने पर सभी महिलाओं की संपत्तियों को सील भी किया जा सकता है.

पार्थ और अर्पिता के बैंक बैलेंस की जांच में जुटी ED

गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बैंक खातों को लेकर भी ईडी बेहद सक्रिय है और छापेमारी के दौरान ईडी को बंधन बैंक की पासबुक और बंधन बैंक की चेक बुक मिली थी, जिसके बाद आज बंधन बैंक की दो वरिष्ठ अधिकारियों को ईडी ने समन करके ईडी दफ़्तर बुलाया है, जहां दोनों अधिकारी ईडी ऑफ़िस पहुंच गए हैं और पार्थ और अर्पिता के बैंक खातों और चेक बुक से लेन देन को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.

अर्पिता के घर से मिला 50 करोड़ कैश

पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है, पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद हुई थी. बता दें अर्पिता के दो घरों पर छापेमारी की गई जिसमें 50 करोड़ कैश और 5 करोड़ का सोना बरामद हुआ है.

वहीं इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्खास्त किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी के उद्योग और अन्य विभागों को अपने पास रख लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी की करीबी अर्पिता मुख़र्जी के अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Tags

" ED raid"Abhishek Banerjeearpita mukherjeeBengal Newsbjpmonalisa dasparth chaterjeePartha ChatterjeeSabina Nishat OmarSSC scamTMCwest bengalWest Bengal Newsअभिषेक बनर्जी सबीना निशात उमरअर्पिता मुखर्जीईडी की छापेमारीईडी रेडटीएमसीपश्चिम बंगालपार्थ चटर्जीबंगालबीजेपीममता बनर्जीमोनालिसा दासशिक्षक भर्ती घोटाला
विज्ञापन