Advertisement

ED ने आमने-सामने बैठाकर की पार्थ और अर्पिता से पूछताछ, फोन का डेटा भी निकाला

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. वहीं, एजेंसी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन […]

Advertisement
ED ने आमने-सामने बैठाकर की पार्थ और अर्पिता से पूछताछ, फोन का डेटा भी निकाला
  • August 4, 2022 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. वहीं, एजेंसी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन से डेटा निकालने में भी कामयाब रही है, साथ ही ईडी ने पार्थ के पास से दो दर्जन से अधिक मोबाइल फ़ोन जब्त किए हैं. इसमें वो भी मोबाइल शामिल है जिसके जरिए अर्पिता से उनकी बात होती थी.

छापेमारी के दौरान

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, 22 जुलाई को छापेमारी के दौरान पार्थ चटर्जी के दक्षिण कोलकाता के फ्लैट से कम से कम 28 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे, वहीं, ईडी विशेषज्ञों को 2 अगस्त को उनके मोबाइल से डेटा निकालने में कामयाबी मिली थी. अधिकारियों ने बताया कि चटर्जी के फ्लैट से बरामद 28 मोबाइल में से सात काम कर रहे थे, जिसमें तीन बिल्कुल नए थे जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ था और 18 काम नहीं कर रहे थे. ED ने बताया था कि चटर्जी के फ्लैट से 1 टीबी क्षमता वाली दो हार्ड डिस्क भी जब्त की गई है.

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी के अधिकारियों ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ईडी हिरासत को 2 दिन और बढ़ा दिया है, पहले उनकी ED हिरासत तीन अगस्त तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया गया है. यानी अब अर्पिता और पार्थ को पांच अगस्त तक ईडी हिरासत में रहना होगा.

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement