कोलकाता, शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है. कल उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि बंगाली अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने आज मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद अदालत ने एक दिन की रिमांड दे दी है. अर्पिता मुख़र्जी को कल विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
ईडी ने शनिवार को पार्थ चटर्जी और अर्पिता को गिरफ्तार किया था, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी और उनके घर से मिली रकम से पार्टी का कोई संबंध नहीं है. बता दें कि अर्पिता के घर से करीब 21 करोड़ रुपए की नकदी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की थी. इसपर तृणमूल की तरफ से कहा गया है कि पार्टी किसी भी अपराध और गलत काम का समर्थन नहीं करती है.
बता दें ईडी कस्टडी में पूछताछ के दौरान पार्थ चटर्जी ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद आनन-फानन में उनके वकील बैंकशाल कोर्ट पहुंचे और एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती करने की अनुमति देने की कोर्ट से सिफारिश की. कोर्ट के निर्देश पर पार्थ चटर्जी को एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाय गया और उन्हें एसएसकेएम हॉस्पिटल के आईसीयू में उन्हें भर्ती किया गया है.
बता दें, पश्चिम बंगाल में ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है, शनिवार शाम को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, और उससे पहले करीब 26 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, वहीं कोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी की दो दिन की कस्टडी दी है.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…