ज्ञानवापी मुद्दे का बायकॉट करेगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय ज्ञानवापी के मुद्दे पर सियासत तेज है. बीते दिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बयान ने इस मामले में आग में घी डालने वाला काम किया. प्रदेश के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे नेता इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी नेताओं को हिदायत देते हुए कहा है कि ज्ञानवापी जैसे धार्मिक मुद्दों पर बहस करने से बचें.

सपा का क्या होगा स्टैंड?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि ज्ञानवापी जैसे किसी भी मुद्दे पर बहस हो तो उनकी पार्टी का कोई भी प्रवक्ता उसमें भाग ले. ऐसा इसलिए क्योंकि इन मुद्दों से धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं इसलिए पार्टी के प्रवक्ता से ऐसे मुद्दों का बॉयकॉट करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि इसी साल अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन से माहौल बनने लगेगा ऐसे में समाजवादी पार्टी का स्टैंड क्या होगा इसपर अखिलेश यादव विचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में ये फैसला लिया गया है.

पिच से बाहर होकर खेलेगी पार्टी

अखिलेश यादव के इस ऐलान से ये तो साफ़ है कि पार्टी पिच पर जाकर नहीं खेलेगी. दूसरी ओर सपा अध्यक्ष का कहना है कि हमें भाजपा के झूठ और कमियों को जनता के सामने रखना है. इसके अलावा पार्टी को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों की भी तैयारियां करनी हैं.

लिए कई फैसले

दरअसल वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को मस्जिद ना कहा जाए वाले सीएम योगी के बयान पर इस समय सियासत गरमाई हुई है. इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने मीटिंग भी बुलाई थी. इस मीटिंग में पार्टी ने अपने सभी मीडिया पैनलिस्ट को बुलाया था जो कई घंटों तक चली. सोशल मीडिया के कुछ जानकारों, बुद्धिजीवियों और रिटायर्ड IAS अफसरों के साथ की गई इस मीटिंग में प्रवक्ताओं को धर्म से जुड़े मुद्दे पर टिप्स दिए. पार्टी ने ज्ञानवापी समेत कई मुद्दों के लिए रिसर्च और कंटेंट के संबंध में टीम बनाने का निर्णय भी लिया है.

Tags

akhilesh yadavAkhilesh Yadav latest Hindi newsBanaras Gyanvapi Masjid controversyGyanvapi Masjid controversyLucknow Samajwadi Party meetingSamajwadi Party Religious issues debateSP will boycott the Gyanvapi issuespokesperson of Samajwadi PartyUP former CMअखिलेश यादव
विज्ञापन