लखनऊ. बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, वहीं विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, किसानों आदि मुद्दों को लेकर आज से प्रदर्शन का ऐलान किया था. लेकिन इस प्रदर्शन से पहले ही सपा विधायकों के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है और समाजवादी पार्टी कार्यालय से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास तक पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया, फिलहाल सपा नेताओं को घरों में कैद किया गया है. हिरासत में लिए गए सपाइयों को गार्डन भेजा गया है, वहीं इस घटनाक्रम को लेकर सपाइयों में आक्रोश साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है. इस मामले में समाजवादी पार्टी का कहना है कि विधायकों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है, पार्टी ने इसकी घोर निंदा की है. वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को तानाशाही बताते हुए उनपर हमला बोला है.
समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास और समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्य कार्यालय को पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है, समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार की तानाशाही ,बिगड़ी कानून व्यवस्था ,बेरोजगारी ,महंगाई के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था, योगी जी आप पुलिस और सत्ता के बल के साथ तानाशाही करके जनहित के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करने वाले विधायकों को तो रोक सकते हैं लेकिन जनता को कैसे रोकेंगे. विपक्ष तो जनता की आवाज़ है, आप इस तरह जनता की आवाज़ को दबा नहीं सकते हैं.
इसके साथ समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा- सत्ता के बल पर विपक्ष का पुलिसिया दमन ? जनता की आवाज उठाने पर सत्ता द्वारा विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन ? जनता सब देख रही है और जनता को जवाब देना है, जनता इसका भाजपा को सही जवाब देगी!
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में हैं.…
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है।पुष्पा 2…
लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होना एक सामान्य समस्या है, जो आपके काम में बाधा…
महाराष्ट्र में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच हमेशा दिलचस्प राजनीतिक…
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 18 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।…
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस रविवार भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए…