श्रीकांत त्यागी केस में स्वामी प्रसाद मौर्या ने नोएडा पुलिस पर किया मानहानि का मुकदमा

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार को मानहानि का नोटिस भेजा है, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस कमिश्नर अलोक कुमार पर बिना जांच के मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. श्रीकांत त्यागी के मामले में नाम […]

Advertisement
श्रीकांत त्यागी केस में स्वामी प्रसाद मौर्या ने नोएडा पुलिस पर किया मानहानि का मुकदमा

Aanchal Pandey

  • August 13, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार को मानहानि का नोटिस भेजा है, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस कमिश्नर अलोक कुमार पर बिना जांच के मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.

श्रीकांत त्यागी के मामले में नाम आने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले ही कहा था कि कमिश्नर ने बिना जांच के उनके नाम लिया, इस वजह से वह अब उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. मौर्य ने कहा कि उन्हें देश में बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने इसे भाजपा की साजिश का हिस्सा बताया.

यहां से आया था मौर्या का नाम

नोएडा के ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गाड़ी पर जो विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगा था, वो स्टीकर उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था.

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बहुजन समाज पार्टी में थे, इसके बाद वो बीजेपी में आए थे और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. फिलहाल वह सपा ने विधान परिषद (MLC) के सदस्य हैं. ‘

त्यागी को बेल नहीं देने की मांग

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद ओमैक्स सोसायटी की महिलांए सामने आई हैं, और उन्होंने श्रीकांत को बेल नहीं देने की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि इन पर पहले से मुकद्दमे थे, फिर भी ये बाहर खुले में घूम रहे थे. ऐसा न हो, इसी तरह ये फिर बाहर आये और सोसाइटीवालों की नाक में दम कर दे.

 

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Advertisement