नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘संसद में लिंचिंग’ वाले बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। अब समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी पर डर फैलाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को एसटी हसन ने कहा कि जो कोई भी यह कह रहा है कि संसद के अंदर मुस्लिमों की लिंचिंग हो सकती है तो ये डर फैलाने की बात है। उन्होंने कहा कि न तो कोई किसी मुस्लिम की लिंचिंग कर पाएगा और न ही किसी हिन्दू की। भाजपा हिन्दू भाइयों को मुसलमानों से डराने का काम करती है। उन्होंने कहा भाजपा मुसलमानों के मन में भय पैदा करना चाहती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की बसपा सांसद दानिश अली पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद बयान दिया था। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुल्क में एक ऐसा माहौल बना दिया है। नफरत पैदा करो, सत्ता हासिल करो, इस्लाम को गाली दो और चुनाव जीतो।
ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वो दिन दूर नहीं जब भारत की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं देश के पीएम से, अगर यही अनाप-शनाप किसी और ने आपके विषय में बोला होता तो आज देश में क्या होता? उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी के लोग तो उनके घरों में आग लगा देते। ओवैसी ने कहा कि खामोशी इसलिए है क्योंकि यह गाली मुसलमान को दी जा रही है।
बता दें कि संसद के विशेष सत्र में गुरुवार को चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी। तभी भाजपा सांसद दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया 'सरकारी समोसा' उनकी थाली तक पहुंचने से…
यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक…
मुंबई का बताया जा रहा है. दरअसल, मामला नारायण ई टेक्नो स्कूल का है. जहां…
नई सरकार में शामिल हुए सभी मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। यानी ढाई…
जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शवक के लिए अमेरिक से ये खास…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…