नई दिल्ली, जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग़ में बुलडोज़र चलाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी में बढ़ते बुलडोज़र विवाद के बीच दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में बुलडोज़र एक्शन होने वाला है.
गौरतलब है, बीते दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था, जिसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंचा था, जिसमें कोर्ट ने बुलडोज़र पर रोक लगा दी थी.
जहांगीरपुरी में बुलडोजर के एक्शन की चर्चा के बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यन ने एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोज़र एक्शन होगा क्योंकि यहां की ज़मीन पर लोगों ने अवैध कब्ज़ा किया है. दक्षिण दिल्ली मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि वे दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. मेयर मुकेश सुर्यन का कहना है कि राजधानी में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है, शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया है.
साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि अवैध कब्ज़े की ये रिपोर्ट सर्वे के आधार पर निकाली गई है.
मुकेश सुर्यन ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस और 7 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को डुबो दिया, इन्होने दिल्ली के बारे में कभी कुछ नहीं सोचा.
उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की सरकार का ही किया-धरा है कि बांग्लादेशियों ने यहाँ घुसपैठ की है.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…