Advertisement

बढ़ा बुलडोज़र विवाद, जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग़ में अतिक्रमण हटाने की तैयारी

नई दिल्ली, जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग़ में बुलडोज़र चलाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी में बढ़ते बुलडोज़र विवाद के बीच दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में बुलडोज़र एक्शन होने वाला है. गौरतलब है, बीते दिनों दिल्ली […]

Advertisement
बढ़ा बुलडोज़र विवाद, जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग़ में अतिक्रमण हटाने की तैयारी
  • April 26, 2022 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग़ में बुलडोज़र चलाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी में बढ़ते बुलडोज़र विवाद के बीच दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में बुलडोज़र एक्शन होने वाला है.

गौरतलब है, बीते दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था, जिसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंचा था, जिसमें कोर्ट ने बुलडोज़र पर रोक लगा दी थी.

इसलिए इन जगहों पर चलने वाला है बुलडोज़र

जहांगीरपुरी में बुलडोजर के एक्शन की चर्चा के बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यन ने एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोज़र एक्शन होगा क्योंकि यहां की ज़मीन पर लोगों ने अवैध कब्ज़ा किया है. दक्षिण दिल्ली मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि वे दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. मेयर मुकेश सुर्यन का कहना है कि राजधानी में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है, शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण किया जा रहा है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया है.

साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि अवैध कब्ज़े की ये रिपोर्ट सर्वे के आधार पर निकाली गई है.

कांग्रेस और आप ने दिल्ली को डुबो दिया- मेयर मुकेश सुर्यन

मुकेश सुर्यन ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस और 7 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को डुबो दिया, इन्होने दिल्ली के बारे में कभी कुछ नहीं सोचा.

उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की सरकार का ही किया-धरा है कि बांग्लादेशियों ने यहाँ घुसपैठ की है.

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement