Advertisement

सोनिया गाँधी ने ED से पेश होने के लिए माँगा तीन हफ्ते का समय

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को आज यानी मंगलवार को ED के सामने पेश होना था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते सोनिया गाँधी आज ED के सामने पेश नहीं हुई और अब सोनिया ने पेश होने के लिए ED से तीन हफ्ते का समय माँगा है. बुधवार को नहीं हुई पेश कांग्रेस अध्यक्ष […]

Advertisement
सोनिया गाँधी ने ED से पेश होने के लिए माँगा तीन हफ्ते का समय
  • June 8, 2022 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को आज यानी मंगलवार को ED के सामने पेश होना था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते सोनिया गाँधी आज ED के सामने पेश नहीं हुई और अब सोनिया ने पेश होने के लिए ED से तीन हफ्ते का समय माँगा है.

बुधवार को नहीं हुई पेश

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वो ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड/एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में मनी लांड्रिंग का आरोप झेल रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से ईडी से आगे की तारीख देने का अनुरोध किया गया है।

कांग्रेस ने लगाया प्रतिशोध का आरोप

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का समन मिलने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इसे लेकर 1 जून को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रही है। सुरजेवाला ने कहा था कि दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे।

कोरोना संक्रमित है सोनिया गांधी

बता दें कि 3 जून को खबर सामने आई थी कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अभी फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।

 

झारखंड: RJD प्रमुख लालू यादव पर 6 हजार का जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दिया फैसला

Advertisement