नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नज़दीक आ गया है, 24 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 19 को कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. अध्यक्ष पद की रेस में अगर राहुल गाँधी के अलावा किसी का नाम आगे चल रहा है तो वो हैं अशोक […]
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नज़दीक आ गया है, 24 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 19 को कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. अध्यक्ष पद की रेस में अगर राहुल गाँधी के अलावा किसी का नाम आगे चल रहा है तो वो हैं अशोक गहलोत. चर्चा है कि अशोक गहलोत कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब तक तीन नेताओं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद शशि थरूर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम सामने आ रहा है, इसी बीच बुधवार को अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सोनिया गाँधी ने ये तो साफ़ कर दिया है कि चुनाव में उनकी क्या भूमिका रहने वाली है.
अशोक गहलोत से मुलाकात के दौरान सोनिया गाँधी ने यह साफ़ कह दिया कि वो चुनाव में किसी का भी साथ नहीं देने वाली है, उनका कहना है कि वो इस चुनाव में किसी का भी पक्ष नहीं लेंगी, जो भी जीतेगा उसके लिए उनकी शुभकामनाएं हैं. कहा जा रहा है कि यही बात सोनिया गाँधी ने शशि थरूर से भी कही थी जब उन्होंने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए उनसे मुलाकात की थी.
हालांकि, अशोक गहलोत ने कांग्रेस के लोगों को विश्वास प्यार और विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद किया है और कहा है कि वो अंत तक कोशिश करेंगे कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल गाँधी को मनाएं. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत किसी भी वक्त दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भर सकते हैं, इसके बाद वो गुरुवार सुबह मुंबई से कोच्चि पहुंचेंगे और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जुड़ेंगे, इस दौरान वो अध्यक्ष पद को लेकर राहुल से बात भी करेंगे.
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’