देश-प्रदेश

Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन, सोशल मीडिया बोला- लगता है धनतेरस मन गई

हरियाणा. Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में किसकी सरकार होगी इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है.राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हाथ मिला लिया है. जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियामा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी होगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और सरकार बनाने जा रहे हैं. हम हरियाणा को मजबूत सरकार देना चाहते हैं इसलिए हमने साथ आने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर भी इस नई सरकार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्विटर पर लोग बीजेपी और जेजेपी को नई सरकार के लिए बधाई दे रहे हैं,

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर्स आशा कर रहे हैं कि वह कल इसी तरह सुनेंगे की महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम शिवसेना का होगा. इसके अलावा कई लोग सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि लगता खरीद लिए गए एमएलए धनतरेस पर. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अब गोपाल कांडा का क्या होगा. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि भ्रष्ट कांग्रेस के सत्ता से दूर रखने के लिए बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन बहुत जरूरी था. दोनों ही पार्टियों को बहुत-बहुत बधाई.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऐलान के बाद साफ हो गया है हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर जहां मनोहर लाल खट्टर शपथ लेंगे वहीं दुष्यंत चौटाला राज्य के नए डिप्टी सीएम होगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने गठबंधन के तहत जेजेपी को डिप्टी सीएम पद, 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री के पदों कों देने का फैसला किया है. दरअसल बीती शाम सामने आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य को 9 सीटें मिलीं थी. हालांकि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की वजह से हरियाणा में अगली सरकार किसकी होगी इसको लेकर सभी पार्टियों के बीच रस्साकसी और बयानबाजी तेज हो गई थी.

जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा की सत्ता की चाभी उनके पास है. वह जिसका समर्थन करेंगे सरकार उसकी बनेंगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील की थी और कहा था की हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे. हालांकि अब जब बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन का ऐलान हो गया है तो सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर कल राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. कल ही हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

BJP JJP Government in Haryana Live Updates: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी करेगी सरकार का गठन, अमित शाह बोले- मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी से

JJP- BJP Government in Haryana: हरियाणा में बनेगी बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार, डिप्टी सीएम होंगे दुष्यंत चौटाला

Aanchal Pandey

Recent Posts

IPL ऑक्शन 2025 में उम्मीदों पर फिरा पानी, 5 करोड़ से भी कम की रकम में बिके ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…

3 minutes ago

पंडित ने उछाली भगवा की इज्जत, गौमांस हुआ बरामद, रक्षक ही बना भक्षक, लैब से हुई पुष्टि!

नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…

8 minutes ago

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मल्लिका सागर का बोलबाला, जानें कौन है ये?

इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…

46 minutes ago

मस्जिद सर्वे के दौरान हुआ बवाल, चारों तरफ मची अपना तफरी, तीन मुसलमान की उठी अर्थी

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…

49 minutes ago

Delhi Capitals ने केएल राहुल पर लगाया 14 करोड़ का दांव, CSK रह गई पीछे

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…

2 hours ago

कांग्रेस-आरजेडी में आई दरार, अडानी के खिलाफ खोला मोर्चा, अब बिहार में पंजा या लालटेन!

धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…

2 hours ago