Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन, सोशल मीडिया बोला- लगता है धनतेरस मन गई

Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन, सोशल मीडिया बोला- लगता है धनतेरस मन गई

Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में किसकी सरकार होगी इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है.राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हाथ मिला लिया है. जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियामा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी होगा. सोशल मीडिया पर भी इस नई सरकार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्विटर पर लोग बीजेपी और जेजेपी को नई सरकार के लिए बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं.

Advertisement
Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government
  • October 25, 2019 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हरियाणा. Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में किसकी सरकार होगी इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है.राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हाथ मिला लिया है. जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियामा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी होगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और सरकार बनाने जा रहे हैं. हम हरियाणा को मजबूत सरकार देना चाहते हैं इसलिए हमने साथ आने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर भी इस नई सरकार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्विटर पर लोग बीजेपी और जेजेपी को नई सरकार के लिए बधाई दे रहे हैं,

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर्स आशा कर रहे हैं कि वह कल इसी तरह सुनेंगे की महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम शिवसेना का होगा. इसके अलावा कई लोग सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि लगता खरीद लिए गए एमएलए धनतरेस पर. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अब गोपाल कांडा का क्या होगा. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि भ्रष्ट कांग्रेस के सत्ता से दूर रखने के लिए बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन बहुत जरूरी था. दोनों ही पार्टियों को बहुत-बहुत बधाई.

https://twitter.com/_Pallavi_Singh_/status/1187768507867512832

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऐलान के बाद साफ हो गया है हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर जहां मनोहर लाल खट्टर शपथ लेंगे वहीं दुष्यंत चौटाला राज्य के नए डिप्टी सीएम होगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने गठबंधन के तहत जेजेपी को डिप्टी सीएम पद, 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री के पदों कों देने का फैसला किया है. दरअसल बीती शाम सामने आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य को 9 सीटें मिलीं थी. हालांकि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की वजह से हरियाणा में अगली सरकार किसकी होगी इसको लेकर सभी पार्टियों के बीच रस्साकसी और बयानबाजी तेज हो गई थी.

https://twitter.com/TheVikram_/status/1187766975952343042

https://twitter.com/SudeeepMalik/status/1187764598901882881

जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा की सत्ता की चाभी उनके पास है. वह जिसका समर्थन करेंगे सरकार उसकी बनेंगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील की थी और कहा था की हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे. हालांकि अब जब बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन का ऐलान हो गया है तो सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर कल राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. कल ही हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

https://twitter.com/vedantacf/status/1187766123241979904

https://twitter.com/AbhinandanFan/status/1187776942478483456

https://twitter.com/animesh_anand21/status/524259775060918272

BJP JJP Government in Haryana Live Updates: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी करेगी सरकार का गठन, अमित शाह बोले- मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी से

JJP- BJP Government in Haryana: हरियाणा में बनेगी बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार, डिप्टी सीएम होंगे दुष्यंत चौटाला

Tags

Advertisement