Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए 2.50 रुपये, ट्विटर यूजर्स बोले- हुजूर बहुत देर कर दी आते-आते

मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए 2.50 रुपये, ट्विटर यूजर्स बोले- हुजूर बहुत देर कर दी आते-आते

केंद्र सरकार ने जनता को फौरी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती का फैसला किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका ऐलान करते हुए राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपये कम करने की अपील की है. यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात ने केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये कम करने की घोषणा कर दी है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Social media reaction on petrol diesel price cut modi govt
  • October 4, 2018 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः करीब एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद मोदी सरकार ने गुरुवार को जनता को राहत की खबर दी है. केंद्र सरकार ने जनता को फौरी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. जेटली ने कहा कि वह सभी राज्यों से अपील करते हैं कि वह भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में 2.50 रुपये की कमी करें जिससे जनता को कुछ राहत मिल सके. केंद्र के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से सोशल मीडिया पर भी काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां तमाम लोग मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं तो कुछ इसे सरकार का पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं.

ट्विटर यूजर शोएब राना लिखते हैं, ‘हुजूर बहुत देर कर दी आते-आते.’ किरन जैन लिखती हैं, ‘ब्रेकिंग न्यूज, पेट्रोल पीने वालों के लिए खुशी की खबर. पेट्रोल पर मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी डेढ़ रुपये घटाई और 2.5 रुपये की उपभोक्ता को राहत मिलेगी. राज्य सरकारों से अपील की हैं कि वह वैट घटाए. आने वाले दिनों में पेट्रोल 5 रुपये तक सस्ता हो सकता हैं. अब 4-5 लीटर रोजाना पी सकते हैं.’ अबनीश यादव लिखते हैं, ‘जनता सब समझदार है, जानती है कि बीजेपी के खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के अलग. जो कल ऐलान कर रहे थे कि पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाना हमारे हाथ में नहीं और जब चुनाव नजदीक है तो सब संभव हो गया. अब जनता आपके इस जादूगर जाल में नहीं फंसेगी.’

ट्विटर यूजर अरविंद मिश्रा ने इसे ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार दिया. संजय कुमार गुप्ता लिखते हैं, ‘ब्रेकिंग न्यूज. 25 रुपये की मामूली बढ़ोतरी के बाद तेल के दामों में ढाई रुपये की भारी कमी. पेट्रोल 91के पार. अपनी प्रेमिका 100 के करीब पहुंचने की बेताबी. रुपया 74 के पार.’ संजय कुमार गुप्ता राफेल मारवाड़ी ने लिखा, ‘सरकार ने 25 पैसे-20 पैसे कर-करके पेट्रोल पर 24 रुपये तक बढ़ा दिया. अब 2 रुपये 50 पैसे सस्ता करके मीडिया में हल्ला हो रहा है.’ नीचे देखें, कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन.

https://twitter.com/KiranJa41732853/status/1047788835227103234

https://twitter.com/dineshyadav_g/status/1047889742786748417

https://twitter.com/yadavabneeshsp/status/1047872595717246977

https://twitter.com/Sanjayballia001/status/1047790181217067008

https://twitter.com/8fbd7e2b1095431/status/1047798738251476992

https://twitter.com/shadabali867/status/1047889359490494464

https://twitter.com/NextCMRajasthan/status/1047798880618856448

https://twitter.com/AshokMi54729923/status/1047798899073662978

https://twitter.com/meamabhishek/status/1047806514092761088

https://twitter.com/atulmodii/status/1047806325713850368

Tags

Advertisement