Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Social Media Reaction Memes On Union Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार 2 के पहले बजट से मिडिल क्लास का मूड ऑफ, सोशल मीडिया पर इन फनी मीम्स से जताई निराशा

Social Media Reaction Memes On Union Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार 2 के पहले बजट से मिडिल क्लास का मूड ऑफ, सोशल मीडिया पर इन फनी मीम्स से जताई निराशा

Social Media Reaction Memes On Union Budget 2019: उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार अपने इस बजट में मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी सौगात दे सकती है, मगर ऐसा नहीं हुआ.निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोदी सरकार के फोकस में गांव, गरीब और किसान हैं. इस बार के बजट में मिडिल क्लास लोगों के लिए कुछ खास नहीं दिखा. इस बजट के बाद लोगों के इस पर काफी मज़ेदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
budget-2019
  • July 5, 2019 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के नए कार्यकाल में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने कई घोषणाओं और योजनाओं का एलान किया. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोदी सरकार के फोकस में गांव, गरीब और किसान हैं. इस बार के बजट में मिडिल क्लास लोगों के लिए कुछ खास नहीं दिखा. हालांकि मिडिल क्लास के लिए मसलन घर खरीदने में छूट, इनकम टैक्स में छूट और रिटर्न फाइल करने के लिए पैन की जगह आधार को भी अनिवार्य बनाने जैसी घोषणाएं की गई हैं. ऐसे में मिडिल क्लास के लिए मोदी के बजट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के काफी रिएक्शंस आ रहे हैं. इनमें से कुछ बजट को राहत भरा बता रहे हैं तो कुछ लोग इससे निराश दिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग के इस बजट पर काफी मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

कुछ लोगों तो बजट पेश होने से पहले कुछ ऐसा रिएक्शन दे रहे हैं.

https://twitter.com/hasnekathakya/status/1147041263876620288?fbclid=IwAR3-O5YzfwI3J3q0Br3L2YT1m5EZo15THdB0UTN1t_OH9ut6wrJH4GfC13Y

कुछ लोग बजट के बाद ऐसा रिएक्शन दे रहे हैं, जैसे उनको कुछ समझ ही नहीं आया हो.

कुछ लोगो को मानना है कि मोदी सरकार के इस बजट में किसानों के लिए कुछ खास नहीं है.

कुछ लोगों का मानना है कि मिडिल क्लास के लिए बजट शुरु होते ही खत्म हो गया.

https://twitter.com/kartikeyapareek/status/1147058723111575552

उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार अपने इस बजट में मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी सौगात दे सकती है, मगर ऐसा नहीं हुआ.

https://twitter.com/Vishj05/status/1147051675414196225?fbclid=IwAR3NWGMTaX-qqwldyyjRRlSuvrRD6zjXep60HQizq8KtLf_9TzA0nCzxDZQ

इनकम टैक्स में कोई कटौती न करने पर कुछ लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने उनके साथ चीटिंग की है.

बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ खास न होने पर लोगो के ऐसे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

वहीं कुछ यूसर का कहना है कि मोदी के इस बजट में मिडिल क्लास के लिए बाबा जी का ठुल्लू है.

https://twitter.com/technicalsetup/status/1147049504064991233

कुछ लोगों का कहना है कि बजट पेशकश के दौरान मिडिल क्लास अपने लिए किसी बड़ी योजना का इंतजार कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बजट में उनके लिए लाभ की तलाश में मध्य वर्ग कुछ ऐसे देख रहा है.

कुछ लोगो का कहना है कि मिडिल क्लास इस बजट को कुछ इस तरह देख रहा है.

Open Letter To Nirmala Sitharaman on Union budget 2019: देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के बाद एक आम नागरिक का खुला खत

Open Letter To Nirmala Sitharaman on Union budget 2019: देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के बाद एक आम नागरिक का खुला खत

Tags

Advertisement