पेट्रोल और डीजल लगातार बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले गिरती रुपये की कीमत केंद्र सरकार के गले की फांस बनी हुई है. रुपया हर दिन गिरावट का रिकॉर्ड बना रहा है तो पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया जोक्स से गुलजार है.
नई दिल्ली. पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है. एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर जोक्स बनाने शुरू कर दिए हैं. रूपया, पेट्रोल और डीजल को लेकर जोक्स से सोशल मीडिया गुलजार है.
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया है. देशभर में डीजल के दाम में भी 20 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में डीजल 71.55 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जो कि बुधवार को 71.34 रुपये प्रति लीटर बेचा गया था. वहीं, रुपये ने भी गिरावट का रिकॉर्ड बना लिया है. गुरुवार को रुपया पहली बार 72 के पार चला गया. यह अभी तक की रिकॉर्ड गिरावट है. गुरुवार दोपहर बाद रुपये की विनिमय दर 72.12 रुपये प्रति डॉलर पहुंच गई. बुधवार के मुकाबले रुपये में आज 37 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.
इस सबको लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर रुपये की गिरावट और पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों को लेकर निशाना साध रही है. ऐसे में लोग बाबा रामदेव का 350 रुपये का गैस सिलेंडर और सीएम नरेंद्र मोदी के बयानों को शेयर कर रहे हैं. फिलहाल की स्थिति में अभी ना तो रुपया संभलने की उम्मीद दिख रही है और ना ही पेट्रोल, डीजल के दाम कम होने की. ऐसे में लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है कि रुपया पहले शतक मारेगा या पेट्रोल.
शानदार साझेदारी….!
देश में हाहाकार मचाते हुए पैट्रोल, डीज़ल और रूपया झूठे वादों, जुमलों का सहारा लेकर और #अच्छे_दिन के सपनों को बाउंड्री के बाहर भेजते हुए शतक के करीब पहुँचे। #FuelPriceHike #RupeeAt72#क्योंकि_यहाँ_भाजपा_है#भाजपा_भगाओ pic.twitter.com/yjEn0yvMU9— Kaifee Faisal (@Kaifeefaisalinc) September 6, 2018
Nail biting, jaw dropping, thrilling competition….. who will score a century first?!..
Diesel….. Petrol …. or the Rupee…????
— Brijesh Kalappa (@brijeshkalappa) September 6, 2018
रुपया "डाॅलर" के मुकाबले ₹72 के करीब, "पेट्रोल" का शतक भी नजदीक ही है, वो दिन दुर नहीं जब "गाङी" में पेट्रोल भराने के लिए "बैंक" से लोन के तौर पर "रुपया" लेना पङेगा।#क्योंकि_यहाँ_भाजपा_है
— Odisha Youth Congress (@IYCOdisha) September 5, 2018
बर्बादी का शतक!
रूपया,डीजल,और पेट्रोल तीनो शतक की तरफ तेजी से बढ रहे है,
लेकिऩ शाहब कह रहे है GDP बढ़ने के कारण तीनो विकाश की नई उचाई छू रहे है
साहब राहूल के वेज नानवेज,जनेऊ,और धार्मिक यात्राओं मे उलझे है.
डपोरशंख ,लंठाधिऱाज,पीएम.— 🇮🇳Sanjana (@Sanjana64483759) September 6, 2018
https://twitter.com/SurajPa96419413/status/1037569625418915840
There is fight between petrol and diesel who will score a century https://t.co/R6sefWAB2T there's a new contestant INR pic.twitter.com/m44qoqSYjA
— Nadeem Shaikh (@NadeemS45719702) September 5, 2018
Slowly and steadily like the frogs in boiling water we are being ushered into a new reality on daily basis!
By next year budget LPG for over ₹1000 when Petrol, Diesel & Milk would cross century mark! pic.twitter.com/5zbu3MlgVj
— kishan (@friendlykishan) August 31, 2018
फिर गिरा रुपया, 37 पैसे गिरकर प्रति डॉलर 72.12 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंचा
पेट्रोल डीजल के दाम थमे पर रुपया का लुढ़कना जारी, 71.79 का एक डॉलर