नमो ऐप पर बोलीं स्मृति ईरानी- राहुल जी! छोटा भीम भी जानता है ऐप से जासूसी नहीं होती

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक नमो ऐप के जरिए डेटा लीक मामले पर बीजेपी को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को जासूसी कराने वाला बिग बॉस करार दिया. इसके बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि छोटा भीम भी जानता है कि ऐप से जासूसी नहीं हो सकती. डेटा प्राइवेसी मामले पर बीजेपी कांग्रेस दोनों पार्टियां ट्विटर पर एक दूसरे पर हमलावर हैं.

Advertisement
नमो ऐप पर बोलीं स्मृति ईरानी- राहुल जी! छोटा भीम भी जानता है ऐप से जासूसी नहीं होती

Aanchal Pandey

  • March 26, 2018 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. डेटा लीक मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग जोरों पर है. इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बिग बॉस करार देते हुए कहा कि वे भारतीयों की जासूसी कराना चाहते हैं. राहुल गांधी के वार पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. स्मृति ने कहा कि छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं है. ट्विटर इस जंग का अखाड़ा बना हुआ है. बीजेपी ने कांग्रेस पर डाटा चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपों के सामने आने के बाद उसने अपने एप को हटा लिया है.

इन आरोपों पर कांग्रेस ने दावा किया कि उसने ऐसा नहीं किया है. उसकी साइट ने काम करना बंद कर दिया है और लोगों को सदस्य बनाने के काम को पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का नमो एप गोपनीय रूप से ऑडियो, वीडियो तथा आपके मित्रों एवं परिवार के सम्पर्क रिकॉर्ड कर रहा है तथा जीपीएस के जरिये आपके पते-ठिकाने को जान रहा है. वह बिग बॉस हैं जो भारतीयों की जासूसी करना चाहते हैं.’

राहुल ने ‘डिलीट नमो एप’ हैशटैग के साथ किये ट्वीट में कहा, ‘अब वह हमारे बच्चों के बारे में डाटा चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी कैडेटों को एप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया.’ राहुल के आरोपों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी! छोटा भीम भी जानता है कि एप पर आमतौर पर मांगी जाने वाली अनुमति जासूसी नहीं होगी.

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जी ये क्या? ऐसा लगता है कि आपने जो कहा, आपकी टीम उसके बिल्कुल विपरीत ही कर रही है. नमो एप की जगह उन्होंने कांग्रेस एप को ही डिलीट कर दिया.’ स्मृति ने कहा, ‘अब चूंकि प्रौद्योगिकी की बात हो रही है, राहुल गांधी जी, क्या आप जवाब देना पसंद करेंगे कि क्यों कांग्रेस सिंगापुर सर्वर्स को डाटा भेज रही है जिस पर कोई भी टॉम, डिक (ऐरा-गैरा) और एनेलिटिका पहुंच सकता है.’

डेटा लीक के आरोपों के बाद प्ले स्टोर से डिलीट हुआ कांग्रेस का ऐप, BJP ने पूछा- क्या छुपा रही कांग्रेस?

नमो ऐप पर बीजेपी का पलटवार, कहा- टेक्नॉलजी का जीरो ज्ञान रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस

Tags

Advertisement