नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते दिन अजय राय द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे तो संस्कार नहीं हैं ये संस्कार तो उनके हैं, अब अगर गांधी परिवार को अभद्र भाषा पसंद है […]
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते दिन अजय राय द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे तो संस्कार नहीं हैं ये संस्कार तो उनके हैं, अब अगर गांधी परिवार को अभद्र भाषा पसंद है तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है वह माफी किस लिए मांगेगा.
#WATCH | Why do Congress leaders feel Gandhi family will be happy if they insult Indian Army, those fought for freedom, women leaders?… Many such remarks were made in Gandhi family's presence. If Gandhi family like such language why will leaders apologise: Smriti Irani pic.twitter.com/Ew45Dxjq4S
— ANI (@ANI) December 20, 2022
स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले तो राहुल गाँधी ने भारतीय सेना के ऊपर अभद्र टिप्पणी की, फिर कोंग्रस नेता ने महिला जनप्रतिनिधि को लेकर अभद्र टिप्पणी की, फिर स्वतंत्रता संग्राम में शामिल साधारण हिंदुस्तानियों को कुत्ता कहना. कांग्रेस नेता को ऐसा क्यों लगता है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से गाँधी परिवार खुश हो जाएगा? वो कौनसा कल्चर है जिसे गांधी परिवार ने कांग्रेस में सर्टिफाइड किया है जिसे देखकर आज कांग्रेस नेता ऐसे बयान दे रहे हैं.
बीते दिन कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अब यही टिप्पणी उनपर भारी पड़ रही है. दरअसल, इस बयान के चलते अजय राय के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और इस मामले में महिला आयोग ने राय को समन भी भेजा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अजय राय को समन किया है और स्मृति ईरानी पर दिए गए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की थी.
अजय राय के विवादित बयान के चलते घमासान छिड़ गया है. ऐसे में, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है और इसके तहत पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 354 A, 501 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.
नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट