Smriti Irani Amethi MP Victory Profile: अमेठी में राहुल गांधी से वो खूब लड़ी मर्दानी जिसका नाम है स्मृति ईरानी

अमेठी. कांग्रेस के प्रथम परिवार गांधी परिवार का खास नाता अमेठी लोकसभा सीट से रहा है. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के सांसद थे. एक सप्ताह पहले तक. 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही बीजेपी की प्रचंड जीत से ज्यादा चर्चा अमेठी से राहुल गांधी की हार की रही. राहुल गांधी को हराने वाली बीजेपी की स्मृति ईरानी अब अमेठी की नई सांसद हैं. कभी टेलीविजन पर आदर्श बहू का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने चुनाव जीतने के तीन दिन बाद ही आदर्श नेता की छवि भी स्थापित कर ली है. रविवार को स्मृति ईरानी के करीबी सहयोगी सुरेंद्र प्रताप सिंह की अमेठी में हत्या हो गई. स्मृति ईरानी न सिर्फ अंतिम यात्रा में शामिल हुईं बल्कि उन्होंने अर्थी को कंधा भी दिया. अपने कार्यकर्ता के लिए स्मृति के इस कदम के बाद स्मृति ईरानी ने खम ठोक कर अमेठी में खुद को स्थापित कर लिया है. स्मृति ईरानी की चर्चा अमेठी की हर गली में हो रही है. एक नजर डालते हैं स्मृति ईरानी के सफर पर.

क्योंकि  स्मृति भी कभी तुलसी थीं
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल आया करता था स्टार प्लस पर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (तब स्मृति मल्होत्रा) उसमें तुलसी का किरदार निभाया करती थीं. तुलसी पूरे देश के लिए आदर्श बहू थी. सिर्फ भारत ही नहीं, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश के अलावा उन तमाम देशों में जहां भारतीय रहते हैं सब तुलसी के मुरीद थे. पाकिस्तान में तो तुलसी की लोकप्रियता का आलम ये था कि समय-समय पर कई मौलवियों ने फतवा जारी कर महिलाओं से सीरियल देखने से मना किया लेकिन तुलसी का जादू चलता रहा. हर मां अपने लिए तुलसी जैसी बहू की चाहत रखती थी, हर बेटे को वैसी ही पत्नी चाहिए थी. तुलसी एक आदर्श गृहणी थी.

हार, आलोचना, डिमोशन
अब फ्लैशबैक से वर्तमान में आते हैं.  2014 में तुलसी ईरानी दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं. कांग्रेस के प्रथम परिवार गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी पर. उनके सामने थे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी. एकतरफा मुकाबला था लेकिन स्मृति वोटिंग के कुछ दौर में राहुल गांधी से आगे रहीं. टीवी पर ब्रेकिंग चलने लगी लेकिन नतीजा वहीं आया जिसकी सबको उम्मीद थी. राहुल गांधी आसानी से चुनाव जीत गए. हार के बावजूद स्मृति को केंद्रीय मंत्री बनाया गया. उन्हें मानव संसाधन मंत्री का दर्जा मिला लेकिन यहीं से शुरू हुआ स्मृति ईरानी का डिग्री विवाद. सोशल मीडिया ने उन पर खूब मीम्स बनाए कि कैसे एक 12वीं पास देश की उच्च शिक्षा की दशा-दिशा तय करेंगी. इस दौरान स्मृति कई बार विवादों में आईं. कभी किसी तांत्रिक के पास जाने की वजह से तो कभी सदन में मायावती के सामने अपना सर काटकर कदमों में रख देने के फिल्मी डायलॉग की वजह से. जल्द ही उनसे मानव संसाधन मंत्रालय छीन लिया गया और कपड़ा मंत्रालय थमा दिया गया. साफ तौर पर यह स्मृति का डिमोशन था.

हारने के बाद भी अमेठी से जुड़ी रहीं स्मृति
इस दौर में भी स्मृति ईरानी अमेठी जाती रहीं. लोगों से मिलती रहीं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार के मार्फत अमेठी के लिए कई योजनाएं स्वीकृत करवाईं. अमेठी की जनता को वह यह संदेश देने में कामयाब रहीं कि वो सिर्फ चुनाव भर के लिए नहीं थीं. याद कीजिए तब आम आदमी पार्टी की तरफ से कुमार विश्वास भी अमेठी से चुनाव लड़े थे. बुरी तरह हारने के बाद विश्वास ने दोबारा अमेठी की तरफ मुड़कर नहीं देखा लेकिन स्मृति ईरानी लगातार अमेठी जाती रहीं. मोदी सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को मिले इसका प्रयास करती रहीं. अमेठी के संगठन पर “स्मृति दीदी” का पर्याप्त असर है. आम जनता से भी स्मृति ईरानी मिलती रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी आए भी तो गेस्ट हाउस तक सीमित रहे. 

जब स्मृति के उछाले पत्थर ने आसमान में किया सुराख..
अब आते हैं 23 मई 2019 की तारीख पर. देश नतीजे का इंतजार कर रहा था. एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक ही बीजेपी की अगुवाई में एनडीए प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में वापस आया. बीजेपी को अकेले ही बहुमत से कहीं ज्यादा 303 लोकसभा सीटें मिलीं लेकिन जिस एक सीट की चर्चा नतीजे के बाद सबसे ज्यादा हुई वो थी अमेठी लोकसभा सीट. राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे थे. शायद उन्हें अमेठी में कुछ अनहोनी का अंदेशा हो गया था. हालांकि अमेठी में उनकी जीत को लेकर किसी के मन में कोई शंका नहीं थी सिवाय स्मृति इरानी के. हाल ही में भाजपाई से कांग्रेसी हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने तो यहां तक कह दिया कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारेंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. 23 मई को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बीजेपी की जीत नहीं बल्कि “सिद्धू राजनीती छोड़ो” चल रहा था. अनहोनी हो गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके थे. स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा, “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता…”

ये दरअसल क्रांतिकारी गजलों के पुरोधा दुष्यंत कुमार के शेर का आधा हिस्सा था. दुष्यंत ने कहा था,

“कौन कहता है आसमान में सराख नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”

स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर निर्णायक बढ़त बना ली है…
मुख्य विपक्षी दल के सबसे बड़े नेता को हराकर स्मृति को जाइंट किलर जैसे कई उपनाम सोशल मीडिया पर दिए गए. लेकिन स्मृति ने चुनाव के बाद पूरी अमेठी का दिल जीता नतीजों के ठीक 3 दिन बाद. अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता सुरेंद्र की हत्या हो गई. स्मृति ईरानी भी चाहतीं तो ट्विटर पर रोष, दुख जता सकती थीं लेकिन वो सीधा अमेठी गईं. अपने कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. इस कहानी में निर्णायक मोड़ तब आया जब कार्यकर्ता सुरेंद्र की अर्थी उठी तो उसमें सबसे पहला कंधा स्मृति ईरानी का था. हिंदू मान्यता में आम तौर पर महिलाओं को अर्थी को कंधा देने की मनाही होती है लेकिन हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में कई बहादुर लड़कियों ने इस मान्यता को तोड़ा है.

स्मृति ईरानी के इस कदम ने उनके विरोधियों को भी उनका मुरीद बना दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- अमेठी को अपना बेटा अब मिला है. स्मृति ईरानी अमेठी की जीत को तुक्का नहीं बनने देना चाहतीं. रविवार को उन्होंने जिस जुड़ाव और हिम्मत का परिचय दिया है वो अमेठी के लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ेगा. यह देश बुरे वक्त में साथ देने वाले को कभी नहीं भूलता. स्मृति भले अपने कार्यकर्ता के लिए अमेठी गई हों लेकिन उनके इस कदम ने उनके विरोधियों की नजर में भी उनका सम्मान बढ़ा दिया है.

पहले से बेहतर नेता नजर आ रही हैं स्मृति
स्मृति ईरानी अब पहले से कहीं ज्यादा शांत, विन्रम और समझदार राजनेता लग रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संभवत: अमेठी छोड़नी ही पड़ जाए. क्योंकि स्मृति ईरानी अमेठी का दिल जीत चुकी हैं और अगले पांच सालों में वह जनता से अपना रिश्ता और मजबूत करने की कोशिश करेंगी. राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के दायरे से बाहर नहीं निकल पाए. अमेठी की जनता कांग्रेस के युवराज से सीधे मिल नहीं पा रही थी. राहुल गांधी अमेठी बहुत कम बार जा पाए. अमेठी के जनादेश ने आने के कारण को भी समाप्त कर दिया है. अमेठी की जंग खत्म नहीं हुई बल्कि अब शुरू हुई है. राहुल गांधी के गढ़ को छीन चुकी स्मृति ईरानी अब अपनी जगह मजबूत करेंगी जबकि राहुल गांधी अपना खोया जनाधार वापस पाने की कोशिश करेंगे. कौन अपने प्रयास में सफल रहा इसका फैसला होने में तो अभी 5 साल का वक्त है. पांच साल बहुत होते हैं. महान समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया ने कहा था, “जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं“. अब इंतजार कौम को नहीं नेताओं को होगा. कौम तो अपना काम कर चुकी. स्मृति ईरानी अब राहुल गांधी की स्मृति से कभी ओझल नहीं होने जा रहीं.

Smriti Irani Amethi BJP Leader Murder Funeral Procession: अमेठी में करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या से आहत स्मृति ईरानी बोलीं- हत्यारों को होगी फांसी, चाहे सुप्रीम कोर्ट क्यों ना जाना पड़े

Aanchal Pandey

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

46 minutes ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

1 hour ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

1 hour ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

1 hour ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

1 hour ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

1 hour ago