Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मान के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, कहा- उम्मीद है PM बड़ा पैकेज देंगे!

मान के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, कहा- उम्मीद है PM बड़ा पैकेज देंगे!

चंडीगढ़, पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के दौरान जब मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए. फिर जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोलना शुरू किया तब भी भीड़ ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए. […]

Advertisement
PM Modi in Punjab
  • August 24, 2022 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के दौरान जब मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए. फिर जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोलना शुरू किया तब भी भीड़ ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए. वहीं अपने भाषण के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से अपील की और उन्हें याद दिलाया कि नीति आयोग की बैठक के दौरान पंजाब के लिए वो काफी कुछ केंद्र से मांग कर आए हैं.

मान ने क्या कहा ?

मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज प्रधानमंत्री काफी दिनों बाद पंजाब आए हैं और आज पंजाब के लिए बड़े ऐलान करेंगे, साथ ही पंजाब को कोई बड़ी सौगात देकर भी जाएंगे. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया, ऐसे में मान मायूस हो गए. जहां एक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकल लेवल पर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं देने की बात अपने भाषण में कहीं तो वही प्रधानमंत्री ने उसके उलट अति आधुनिक इलाज मुहैया कराने वाले अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हर जिले में खोलने का टारगेट तय कर दिया.

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर जताया खेद

सीएम भगवंत मान ने कार्यक्रम के दौरान 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम के काफिले को रोके जाने के मामले पर खेद प्रकट किया और कहा कि अब पंजाब में वो सरकार है जो ये मानती है कि पीएम हमारे देश का सम्मान हैं और उनका पंजाब में स्वागत है और ऐसी घटना राज्य में दोबारा कभी नहीं होगी, क्योंकि पंजाब अपनी मेहमान-नवाजी के लिए जाना जाता है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिस होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया, जो 660 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है.

 

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement