इससे पहले भी उपराष्ट्रपति ने दिसंबर में राज्यसभा में अपने साथ हुई एक रोचक घटना साझा करते हुए कहा था कि कैसे वो एक बार वजन घटाने के एक विज्ञापन के चलते धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे.
नई दिल्ली: आपने आम लोगों की चप्पलें चोरी होने की घटना के बारे में अक्सर सुना होगा. लेकिन कई बार देश के वीवीआईपियों के साथ भी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं. ताजा घटना में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के के सैंडल शुक्रवार को चोरी हो गए. ये घटना बेंगलुरू में हुई. दरअसल नायडू सांसद पीसी मोहन के घर बेंगलुरु गए हुए थे. मोहन ने नायडू को ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया था. सांसद के घर के अंदर दाखिल होने से पहले उपराष्ट्रपति नायडू अपने सैंडल बाहर निकालकर घर के अंदर चले गए लेकिन जब वो वापस लौटे तो उन्हें उनके सैंडल अपनी जगह पर नही मिले. बाद में उपराष्ट्रपति का निजी स्टाफ और उनकी सिक्योरिटी उनके चप्पल ढूंढ़ने में लग गए. लेकिन किसी को उनके सैंडल नहीं मिल सके. आखिरकार पास के शोरूम से उनके लिए नए सैंडल खरीदकर लाए गए. तब नायडू उस फंक्शन से बाहर आए.\
बता दें कि इससे पहले भी उपराष्ट्रपति ने दिसंबर में राज्यसभा में अपने साथ हुई एक रोचक घटना साझा करते हुए कहा था कि कैसे वो एक बार वजन घटाने के एक विज्ञापन के चलते धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे. उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने कहा था कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद मैंने वजन घटाने की से जुड़ा एक कंपनी का विज्ञापन देखा जिसमें एक दवा के जरिए बहुत कम वक्त में वजन घटाने का दावा किया गया था. उपराष्ट्रपति ने कहा था कि वजन घटाने वाली कंपनी ने दवा के लिए एक हजार रुपये मांगे थे. जिसका पेमेंट करने के बाद भी मुझे कंपनी ने दवा डिलीवरी नहीं की थी.
https://www.youtube.com/watch?v=k-3ayQvnqg0
https://www.youtube.com/watch?v=cdkGtitV-cU