Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CM भगवंत मान से मिले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, अटकलें तेज़

CM भगवंत मान से मिले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, अटकलें तेज़

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाक़ात की है. सिद्धू और मान की ये मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सिविल सेक्रेट्रिएट में हुई. सिद्धू ने इसे पंजाब की अर्थव्यवस्था पर चर्चा बताया है. हालांकि सिद्धू और मान की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज़ […]

Advertisement
Siddhu Meets Punjab CM Bhagwant Mann
  • May 9, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाक़ात की है. सिद्धू और मान की ये मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सिविल सेक्रेट्रिएट में हुई. सिद्धू ने इसे पंजाब की अर्थव्यवस्था पर चर्चा बताया है. हालांकि सिद्धू और मान की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है, कयास सिद्धू के सियासी भविष्य को लेकर भी लगाए जा रहे हैं. एक ओर जहाँ सिद्धू पर अनुशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक रही है, उसी बीच सिद्धू का मान से मिलना सिद्धू के आम आदमी पार्टी के साथ जाने की खबरों को हवा दे रहा है.

इससे मुलाक़ात से चर्चा शुरू हो गई है कि सिद्धू क्या फिर पार्टी बदलने जा रहे हैं. सिद्धू के करीबी अश्वनी शेखड़ी ने कहा कि कुछ दिन पहले सिद्धू राज्यपाल से भी मिले थे, जिसके बाद सरकार की तरफ से ही उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया.

मान से मिलने के बाद क्या बोले सिद्धू

सिद्धू ने इस बार में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूँ, मान बहुत ही डाउन टु अर्थ हैं.’ इस मीटिंग के बाद सिद्धू ने एक वीडियो भी ट्वीट किया और लिखा, 50 मिनट में बहुत ही उपयोगी बातें हुईं जो कि बहुत समय से लंबित थी. हमने लोगों की आय बढ़ाने के बारे में बात की जो कि पंजाब की एक बहुत बड़ी समस्या है. सीएम भगवंत मान एक ग्रहणशील इंसान हैं उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने का वादा किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे भगवंत मान की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनमें किसी तरह का ईगो नहीं है और वह बहुत ही धैर्य के साथ बातों को सुनते हैं. 

 

बिहार में बीपीएससी पेपर लीक, भोजपुर के परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा, जांच कमेटी गठित

Tags

Advertisement