बेंगुलरु : कांग्रेस में पिछले 4 दिनों से सीएम को लेकर मंथन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर नेताओं का आना-जाना लगा रहा लेकिन सीएम को लेकर फैसला नहीं हो पाया. सीएम की रेस में 2 नामों की चर्चा (सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार) की चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धारमैया का नाम फाइनल हो गया है बस आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है.
पूर्व सीएम सिद्धारमैया जिस दल से अपने राजनीति शुरु की थे वे कांग्रेस विरोधी लेकिन उन्होंने कांग्रेस में ऐसी पकड़ बनाई की कई पुराने कांग्रेसी भी पीछे छुट गए. 2013 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और मल्लिकार्जुन खरगे मंत्री थे. 2013 में खरगे कर्नाटक के सीएम बनने वाले थे लेकिन सिद्धारमैया ने उनको पटखनी दे दी. 2013 में कई नाम सीएम के लिए उछले थे जिसमें वीरप्पा मोईली, खरगे और जी परमेश्वर का नाम शामिल था लेकिन बाजी सिद्धारमैया के हाथ लगी. कांग्रेस ने कई पर्यवेक्षकों को कर्नाटक भेजा और सीक्रेट वोटिंग कराई थी. उस सीक्रेट वोटिंग में सिद्धारमैया को सबसे अधिक वोट मिले थे तब जाकर सिद्धारमैया सीएम बन पाए थे. अब गेंद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पाले में हैं. खरगे जिसको चाहेंगे उसको सीएम बना देंगे.
सिद्धारमैया ने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के विरोध से की थी. उन्होंने पहली बार 1983 में चुनाव मैसूर के चामुंडेश्वरी से लड़ा और जीता. उन्होंने अपना पहला चुनाव भारतीय लोकदल से लड़ा था. वे लगातार पार्टियां बदलते रहे और चुनाव जीतते रहे. 2006 में सिद्धारमैय ने कांग्रेस का दामन थामा और 2013 में सीएम बन गए. कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए उन्होंने कहा कि अभी मैं अकेले शामिल हो रहा हूं आने वाले समय में और नेता कांग्रेस में शामिल होंगे.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…