बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को लिंगायत को एक अलग धर्म का दर्जा देते हुए केंद्र सरकार से कैबिनेट के इस प्रस्ताव को क़ानूनी दर्जा देने की मांग की है. हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए ये फैसला इतना आसान भी नहीं था. कैबिनेट की बैठक में काफी नोंकझोंक हुई क्योंकि चार लिंगायत मंत्रियों में से दो इसके पक्ष में थे तो दो इसके विरोध में. कुछ ऐसा ही विरोध और समर्थन सड़कों पर भी दिखा. जहां बेंगलुरु में लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा मिलने की खुशी में जश्न मनाया गया वहीं गुलबर्गा में इस फैसले का समर्थन और विरोध कर रहे लोग आपस में भिड़ गए. पुलिस को इन्हें क़ाबू में लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बेंगलुरू. विधानसभा और 2019 के आम चुनावों से पहले कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने एक बड़ा दांव खेला है. सिद्धारमैया सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को लिंगायत को एक अलग धर्म का दर्जा देते हुए केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव पर कानूनी दर्जा देने की मांग की है. हालांकि इस प्रस्ताव पर कैबिनेट मीटिंग में काफी नोंकझोंक देखने को मिली क्योंकि चार लिंगायत मंत्रियों में से दो इसके पक्ष में थे तो दो विरोध में. ऐसा ही विरोध और सहमति का मिला जुला असर सड़क पर भी दिखा. लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा मिलने की खुशी में बेंगलुरू में जश्न मनाया गया, वहीं गुलबर्गा में इस फैसले का समर्थन और विरोध कर रहे लोग आपस में भिड़ गए.
सिद्दारमैया सरकार की कैबिनेट की मीटिंग के बाद मेडिकल एजुकेशन मंत्री और लिंगायत नेता एमबी पाटिल ने कहा कि कर्नाटक के सीएम ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने लिंगायतों और वीरशेवाये के उन लोगों को अलग धर्म का दर्जा देने का फैसला किया है जो लॉर्ड बसवा के मानने वाले हैं. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है.
बता दें कि यह सीएम सिद्धारमैया का बहुत बड़ा सियासी दांव है क्योंकि लिंगायत करीब तीन दशक से बीजेपी का समर्थन करते रहे हैं. कर्नाटक में इनकी संख्या करीब 19 फीसदी है. लिंगायत 1990 में राजीव गांधी के एक फैसले के चलते कांग्रेस से दूर हुए थे. राजीव गांधी ने लिंगायत नेता वीरेंद्र पाटिल को एयरपोर्ट पर बुलाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया था जिसे लिंगायतों के बीच उनके अपमान के तौर पर प्रचारित किया गया था. इसके बाद से लिंगायत पर कांग्रेस की पकड़ बहुत ढीली पड़ गई थी. ऐसे में सिद्धारमैया ने एक बार फिर उन्हें कांग्रेस के पाले में करने वाला कदम उठाया है. हालांकि अभी केंद्र सरकार को इसका फैसला लेना है. लेकिन चुनावों के चलते बीजेपी भी उन्हें नाराज करना नहीं चाहेगी.
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…