BJP नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान, मुगलों के नाम पर रखे गए स्थानों का हो बदलाव नहीं तो…

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुगलों के नाम पर रखे गए स्थानों के नाम की पहचान कर उनके बदलाव करने की मांग की है। इसके अलावा मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखने का समर्थन करते हुए इस फैसले को शुभेंदु अधिकारी ने ऐतिहासिक फैसला बताया है। क्या बोले […]

Advertisement
BJP नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान, मुगलों के नाम पर रखे गए स्थानों का हो बदलाव नहीं तो…

Vikas Rana

  • January 29, 2023 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुगलों के नाम पर रखे गए स्थानों के नाम की पहचान कर उनके बदलाव करने की मांग की है। इसके अलावा मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखने का समर्थन करते हुए इस फैसले को शुभेंदु अधिकारी ने ऐतिहासिक फैसला बताया है।

क्या बोले शुभेंदु अधिकारी ?

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि, मुगलों ने हमारे इतने सारे हिंदुओं को मार डाला और कई सारे हिंदू मंदिरों को भी नष्ट कर दिया था। मेरा सरकार से अनुरोध है कि मुगलों के नाम पर रखे गए स्थानों की पहचान कर उनका नाम बदल दिया जाना चाहिए। अगर बीजेपी की सरकार बंगाल में वापिस आती है तो हम एक सप्ताह के भीतर सभी ब्रिटिश और मुगल स्मारकों के नामों को हटा देंगे।

वहीं शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर टीएमसी ने केंद्र सरकार द्वारा नाम बदलने के रिवाज को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, सरकार नाम बदलने के बजाय नौकरियां देने और महंगाई को काबू करने पर ध्यान दें। इसके अलावा वाम दलों द्वारा भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार पर इतिहास को दोबारा लिखने का आरोप लगाया गया है।

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में चिह्नित करने के लिए उद्यानों को अमृत उद्यान के रूप में एक सामान्य नाम दिया है। राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नविका गुप्ता ने कहा कि, स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के बगीचों को अमृत उद्यान के रुप में एक सामान्य नाम दिया है।

Advertisement