मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे. उद्धव महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस गठबंधन सरकार, जिसे महा विकास अघाड़ी कहते हैं, का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. सामना में पहले बालासाहेब का सपना साकार होने को लेकर कहा गया है कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को जो वचन उद्धव ठाकरे ने दिया था वो पूरा हो गया है. ये मुख्यमंत्री पद मिलने को लेकर इशारा था. लिखा गया है कि मुख्यमंत्री पद पर एक शिवसैनिक को बैठाने का वचन उद्धव ठाकरे ने उन्हें दिया था. एनसीपी और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र के हित में बनाई गई महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के तीनों दलों ने नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे का चयन किया. इसी पर चर्चा होने के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में जमकर बीजेपी, देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल पर निशाना साधा है.
सामना में कहा गया कि महाराष्ट्र के किसानों और आम लोगों के आंसुओं को पोंछने और उन्हें आनंद देने के लिए आज से शपथबद्ध रहें. मैं डरनेवाला नहीं लड़नेवाला नेता हूं. मेरा संघर्ष बिल्कुल भी व्यक्तिगत नहीं है. उन्होंने बीजेपी से अलग होने का कारण देते हुए कहा, भाजपा से युति क्यों तोड़ी इस सवाल से आज भी मेरा मन व्यथित हो जाता है. फडणवीस ने जाते-जाते जो कुछ कहा उसे सुनकर बुरा लगा. तीनों दलों की आघाड़ी भले ही हुई होगी लेकिन झूठापन मेरे हिंदुत्व में नहीं है. जरूरत हैं तभी गले लगाने की ये तुम्हारी नीति. सामना में कहा गया कि मातोश्री में आकर बाहर झूठ बोला, ये झूठ मुझे नहीं चलेगा. मैं डरनेवाला नहीं बल्कि लड़नेवाला हूं. तुमको जो कहना है वो सामने मैदान में आकर कहो. सभी का उत्तर मैं दूंगा.
सामना में इस बात का जिक्र भी किया गया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि आज बालासाहेब होने चाहिए थे. इसमें लिखा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की बैठक में एकमत से नेता पद पर उद्धव ठाकरे का चुनाव किया गया. इस मौके पर शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए शरद पवार ने कहा कि बालासाहेब ने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को मौका दिया. सामान्य परिवार के कृत्यवान व्यक्ति ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जादू किया, वही परंपरा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आगे जारी रहेगी, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. उनके नेतृत्व में सामान्य परिवार के व्यक्ति का ध्यान रखा जाएगा. सरकार ऐसा विश्वास लोगों के मन में निर्माण करेगी, ऐसी उम्मीद शरद पवार ने व्यक्त की.
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…