Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में बीजेपी की जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा EVM को भी माला पहनानी चाहिए- शिवसेना

गुजरात में बीजेपी की जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा EVM को भी माला पहनानी चाहिए- शिवसेना

गुजरात में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली है जोकि 2012 के चुनावी नतीजों से कम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ प्रचार और ईवीएम को लेकर शिवसेना रिजल्ट वाले दिन से ही बीजेपी पर जुबानी हमले कर रही है. शिवसेना ने अब हार्दिक पटेल के ईवीएम पर लगाए आरोपों को आधार बनाकर बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.

Advertisement
ईवीएम
  • December 21, 2017 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात में बीजेपी के 99 सीटों पर सिमट जाने पर शिवसेना लगातार पार्टी पर जुबानी हमले कर रही है. शिवसेना के मुखपत्र सामना गुजरात मॉडल की हवा निकलने की बात लिखने के बाद पार्टी ने बुधवार को भी बीजेपी पर हमला जारी रखा. इस बार शिवसेना ने गुजरात चुनाव में ईवीएम सेटिंग की ओर इशारा किया है. शिवसेना ने कहा, ‘अगर हार्दिक पटेल ने जो कुछ कहा वह सही है तो ‘बीजेपी को गुजरात में मिली जीत के लिए मोदी के अलावा ईवीएम को भी माला पहनानी चाहिए’.

सोमवार को चुनाव नतीजे आने के बाद मुंबई भाजपा कार्यकर्ताओं के पटाखे जलाने को लेकर भी शिवसेना ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. पार्टी की तरफ से कहा गया कि, ‘गुजरात में भाजपा के 100 का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहने के बावजूद कुछ लोग मुंबई में जीत का जश्न मना रहे हैं. हम कह सकते हैं कि उन्होंने इस जीत का सही मतलब नहीं समझा.’ पार्टी ने कहा कि गुजरात चुनाव से जाहिर होता है कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है.

शिवसेना ने आगे कहा, ‘मोदी ने कहा था कि भाजपा 151 सीटें जीतेगी, जबकि भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कहा था कि 150 से अधिक सीटें जीतना उनकी असली जीत होगी. हालांकि, गुजरात के लोगों ने उन्हें 100 सीटें भी नहीं दी.’ पार्टी ने दावा किया कि शहरी वर्ग का रुझान भाजपा की ओर था, लेकिन असली हिन्दुस्तान गांवों में बसता है, जहां किसानों और श्रमिकों की समस्या अनसुलझी बनी हुई है.

बता दें कि गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा था कि सूरत और राजकोट में ईवीएम टैंपरिंग हुई थी. साथ ही हार्दिक ने कहा था कि जब एटीएम हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं. बीजेपी ने यह चुनाव पैसे के जोर और घटिया सोच के जरिए जीता है. हार्दिक के इन्हीं बयानों को मुद्दा बनाकर शिवसेना बीजेपी पर लगातार हमला साध रही है. गुजरात में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है जोकि पिछले बार से कम है. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की थीं जबकि कांग्रेस को 61 सीटों पर विजय मिली थीं. इस बार कांग्रेस ने 77 सीटें जीती हैं.

गुजरात चुनाव से एक दिन पहले नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावत, भाजपा सांसद नानाभाऊ पटोले ने दिया इस्तीफा

182 मतदान केंद्रों पर सही पाया गया EVM और VVPAT का डेटा: चुनाव आयोग

 

Tags

Advertisement