Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह के भविष्य का फैसला आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

भोपाल: एमपी में मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक पुनर्वास भी जल्द हो सकता है. पार्टी हाईकमान ने चर्चा के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा से […]

Advertisement
Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह के भविष्य का फैसला आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Deonandan Mandal

  • December 19, 2023 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भोपाल: एमपी में मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक पुनर्वास भी जल्द हो सकता है. पार्टी हाईकमान ने चर्चा के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा से वह मुलाकात करेंगे।

शिवराज सिंह की नई जिम्मेदारी को लेकर निर्णय

बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह की नई जिम्मेदारी को लेकर निर्णय हो सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिल सकती है या फिर कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इससे पहले भी वह पार्टी में राष्ट्रीय सचिव एवं अन्य दायित्व निभा चुके हैं. 5 बार सांसद रहने की वजह से उन्हें लोकसभा चुनावों का भी अच्छा अनुभव है।

आपको बता दें कि संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा के लिए सीएम डा. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और जगदीश देवड़ा ने दिल्ली में रविवार को जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके पहले प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमरने दोनों नेताओं से भेंट की थी. यहां शिवराज नहीं थे और इसी वजह से यह माना जा रहा था कि पार्टी हाईकमान उनसे अलग से बात करेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement