एससी-एसटी एक्ट पर शिवराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- एमपी में बिना जांच के नहीं होगी गिरफ्तारी

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों का गुस्सा झेल रहे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं होगी.

Advertisement
एससी-एसटी एक्ट पर शिवराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- एमपी में बिना जांच के नहीं होगी गिरफ्तारी

Aanchal Pandey

  • September 20, 2018 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलित एट्रोसिटी एक्ट पर बयान देकर बीजेपी से नाराज चल रहे सवर्ण वोटरों को साधने की दिशा में कदम बढ़ाया है. चौहान ने ट्वीट किया है, ‘एमपी में नहीं होगा एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग, बिना जांच के नहीं होगी गिरफ़्तारी.’

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान ने ये बातें बालाघाट दौरे पर कहीं. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लोगों को भरोसा दिलाया. शिवराज सिंह चौहान चुनावी सीजन में सवर्ण समुदाय के लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. इससे पहले एक चुनावी सभा के दौरान उनपर चप्पल फेंकी गई थी. चप्पल फेंकने वाला युवक केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट को पुराने फॉर्मेट में लाने के चलते नाराज था.

बता दें कि 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने एक फैसले में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन कर इसमें से गैरजमानती का क्लॉज हटा दिया था. इसके साथ ही ऐसे मामलों की जांच उच्चाधिकारी से कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एक सप्ताह में रिपोर्ट देकर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे. इसके विरोध में दलितों ने 2 अप्रैल को देशव्यापी भारत बंद बुलाया.

इसके अलावा बीजेपी के दलित सांसदों ने केंद्र सरकार पर इस एक्ट को पुरानी शर्तों के साथ बहाल करने का दवाब डाला. चौतरफा बढ़ते दवाब के चलते केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस एक्ट की पुराने नियमों को बहाल कर दिया है. इसके बाद सवर्ण समुदाय इसके विरोध में उतर आया है. शिवराज सिंह चौहान को अब सवर्णों का विरोध झेलना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने इस एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं होने का ऐलान किया है.

SC/ST एक्ट के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, पहले भड़क चुका है दलितों का गुस्सा

डंपर घोटालाः सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस की याचिका, कहा- जाओ चुनाव लड़ो

Tags

Advertisement