लखनऊ. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. पैतृक गांव सैफई ने मेला ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार हुआ, अंत्येष्टि के बाद आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी अस्थियां लेने पहुंचे थे, इस दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद थे. नेताजी के साथ कई दशक तक कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले शिवपाल यादव भी बड़े भाई का सहारा छिन जाने पर बहुत दुखी हैं. बुधवार को उन्होंने मीडिया से बात की और मुलायम सिंह यादव के साथ गुजारे हुए खास पलों को याद किया. शिवपाल यादव ने कहा, ‘नेताजी ने मुझे पढ़ाया भी था, वो मुझे साइकिल पर बिठाकर स्कूल भी ले जाया करते थे, जब मुझे साइकिल चलानी आ गई थी तो मैं भी नेताजी को बिठा कर ले जाता था, बचपन से हम दोनों साथ थे, लेकिन अब वो साथ टूट गया.’
शिवपाल यादव ने कहा कि हर मोर्चे पर, हर मौके पर उन्होंने जो भी फैसले लिए वो सब नेता जी के कहने पर ही लिए, उन्होंने कभी भी नेताजी का कहा नहीं टाला। वहीं, जब शिवपाल यादव से अखिलेश यादव के साथ आने और सपा संरक्षक की भूमिका को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह वक्त अभी इन मुद्दों पर बात करने का नहीं है, जब वक्त आएगा तब देखा जाएगा, इसके साथ ही संरक्षक की भूमिका पर चाचा शिवपाल ने कहा कि जब जो जिम्मेदारी मिलेगी तब उसका निर्वहन किया जाएगा.
इस संबंध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, जितने भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है, जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा है, उन सबको एकत्रित कर उनकी राय ली जाएगी, और इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी उनके लिए पिता के समान थे, बचपन से लेकर अब तक जितनी भी सेवा कर सकते थे, उन्होंने उनकी उतनी सेवा की थी.’
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…