Advertisement

Bharat Jodo Yatra पर पहली बार शिवपाल यादव की टिप्पणी, बोले- राहुल गांधी ने अच्छा किया…

लखनऊ : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश में दस्तक देने वाली है. इस दौरान राहुल गांधी के प्रदेश में आने से पहले ही राजनीति तेज हो गई है. जहां पार्टी ने दावा किया था कि यात्रा के लिए कई क्षेत्रीय पार्टियों को न्योता भी भेजा था. हालांकि समाजवादी पार्टी […]

Advertisement
Bharat Jodo Yatra पर पहली बार शिवपाल यादव की टिप्पणी, बोले- राहुल गांधी ने अच्छा किया…
  • January 1, 2023 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश में दस्तक देने वाली है. इस दौरान राहुल गांधी के प्रदेश में आने से पहले ही राजनीति तेज हो गई है. जहां पार्टी ने दावा किया था कि यात्रा के लिए कई क्षेत्रीय पार्टियों को न्योता भी भेजा था. हालांकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात को ख़ारिज कर दिया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की हवा तेज हो गई थी. अब भतीजे के बयान के बाद चाचा ने भी राहुल गाँधी की यात्रा को लेकर पहली बार टिप्पणी की है.

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले शिवपाल?

चाचा भतीजे के रिश्ते में गर्मी आने के बाद यूपी की राजनीति नई अंगड़ाई लेने वाली है ये बात तो साफ़ है. संबंध सुधारने के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव नये साल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देने आए. इस बीच उनके एक बयान ने सरगर्मियां तेज कर दी है. दरअसल इस दौरान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पहली बार कुछ कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है. उनके ये कहने की देर थी कि इस बयान की चर्चा होने लगी.

किस और ईशारा?

हालांकि सपा के यात्रा में शामिल होने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा है. ऐसे में शिवपाल के इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि साल 2024 में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसको निभाएंगे, सभी को साथ आकर भाजपा को हराया जाए.” आगे शिवपाल यादव ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भी बात की. जहां शिवपाल ने इशारों इशारों में कहा कि आरक्षण बचने के लिए हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे. आरक्षण मुद्दे पर सरकार ने अब आयोग बनाया है उसके पहले आयोग बनाकर सही आरक्षण लागू करके उन्हें समय से चुनाव करवाना चाहिए था.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Advertisement