Advertisement

चाचा शिवपाल का सपा खत पर जवाब – ‘औपचारिक स्वतंत्रता के लिए धन्यवाद!’

लखनऊ : ओपी राजभर के बाद अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी समाजवादी पार्टी या कहें कि भतीजे अखिलेश यादव की चिट्ठी का जवाब दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट के माधयम से अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज दो चिट्ठियों को आधिकारिक रूप से […]

Advertisement
चाचा शिवपाल का सपा खत पर जवाब – ‘औपचारिक स्वतंत्रता के लिए धन्यवाद!’
  • July 23, 2022 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : ओपी राजभर के बाद अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी समाजवादी पार्टी या कहें कि भतीजे अखिलेश यादव की चिट्ठी का जवाब दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट के माधयम से अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज दो चिट्ठियों को आधिकारिक रूप से ओपी राजभर और शिवपाल सिंह यादव के नाम जारी किया. इन दोनों चिट्ठियों में पार्टी के गठबंधन से स्वतंत्रता देने की बात लिखी गई थी. अब इसी को लेकर शिवपाल ने भी ट्वीट किया है.

 

शिवपाल सिंह ने किया धन्यवाद

समाजवादी पार्टी की इस चिट्ठी को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद! वह आगे लिखते हैं, राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है.” बता दें, इस चिट्ठी में शिवपाल सिंह यादव को स्वतंत्रता देने की बात लिखी गई थी. जिसके जवाब में अब उन्होंने पार्टी को धन्यवाद जताया है. इससे पहले भी वह भतीजे अखिलेश यादव की पार्टी पर उन्हें सम्मान ना देने का आरोप लगा चुके हैं और अब उनके इस ट्वीट से पार्टी छोड़ने की बात और भी साफ़ होती नज़र आ रही है.

 

खत में क्या?

समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव के लिए जो खत लिखा है इसमें पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को जवाब दिया है. सपा ने पत्र में साफ लिखा है कि शिवपाल सिंह यादव अपनी मर्जी से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पार्टी ने लिखा- “माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको यह लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

यहां से शुरू हुआ विवाद

बता दें, बीते दिनों चाचा शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था. इसी बात पर सपा ने चाचा को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात कर गठबंधन किया था. इस साल हुए उत्तर प्रदेश चुनावों में शिवपाल ने सपा के सिंबल पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ जीत भी हासिल की थी. हालांकि चुनावों के बाद दोनों चाचा भतीजे के बीच फिर दूरियां बढ़ती गईं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement