लखनऊ, यूपी चुनाव में चल रहे छठे चरण के मतदान के बीच शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है. वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने मुझसे कहा कि चाचा-भतीजा एक हो जाओ इसी लिए बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए मैनें अखिलेश से दूरी मिटा ली. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि अब जनता की बारी है (UP Election 2022) कि वो बीजेपी का सफाया कर दे।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलएश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब यूपी का खूब विकास हुआ. इसी लिए अब जनता को फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी चाहिए. बता दे कि शिवपाल सिंह कई बार ये बात कह चुके है कि वो मुलायम सिंह यादव के कहने पर अखिलेश के साथ आए है और अपनी पार्टी की कुर्बानी देते हुए सिर्फ एक सीट पर संतोष किया है।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार में सत्ता को लेकर जमकर विवाद और संघर्ष हुआ था. जिसके बाद शिवपाल यादव ने नाराज होकर अपनी नई पार्टी बना ली थी, जिसका नाम उन्होने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) रखा था. राजनीतिक विश्लेषको के अनुसार 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार का एक कारण यादव परिवार में फूट भी था।